-->

 ‘तुम्हारे टुकड़े कर ड्रम में भर दूंगी’ गोंडा में जेई की पत्नी ने पति को धमकाया, सास भी ले रही दामाद का पक्ष

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में जल निगम में कार्यरत अवर अभियंता (जेई) धर्मेंद्र कुशवाहा और उनकी पत्नी माया मौर्या के बीच का पारिवारिक विवाद तूल पकड़ रहा है। इस मामले ने तब ज्यादा सुर्खियां बटोरीं जब धर्मेंद्र कुशवाहा ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी ने उन्हें मेरठ कांड की तरह टुकड़ों में काटकर ड्रम में भरने की धमकी दी। वहीं, दूसरी ओर माया मौर्या का दावा है कि यह आरोप पूरी तरह गलत है और उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से सच्चाई सामने आ सकती है।


पुराने वीडियो को वायरल करने का आरोप


माया मौर्या का कहना है कि उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में सारी घटनाएं रिकॉर्ड होती हैं और जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह बहुत पुराना है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि विवाद के दौरान उन्होंने खुद को बचाने के लिए अपने पति को वाइपर से मारा था। वहीं, उन्होंने पति पर एक अन्य युवती से अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया और अपनी पांच साल की बेटी के साथ नगर कोतवाली पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।

 


चार साल की दोस्ती से शादी तक का सफर


धर्मेंद्र कुशवाहा, जो मूल रूप से बस्ती जिले के रहने वाले हैं, वर्ष 2015 से गोंडा के जल निगम में तैनात हैं। उनकी मुलाकात 2012 में माया मौर्या से तब हुई जब माया ने एक मैग्जीन में प्रकाशित धर्मेंद्र का लेख पढ़कर उनसे संपर्क किया। बातचीत से शुरू हुई दोस्ती धीरे-धीरे गहरी होती गई और चार साल बाद दोनों ने विवाह कर लिया। शादी के बाद दोनों की एक बेटी हुई, जो अब पांच साल की है।


संपत्ति और ठेकेदारी को लेकर विवाद


धर्मेंद्र कुशवाहा का कहना है कि उन्होंने शादी के बाद पत्नी के नाम पर तीन गाड़ियां खरीदीं और नगर कोतवाली क्षेत्र के पथवलिया डिहवा में एक प्लॉट भी लिया। जब मकान बनाने की बारी आई तो उनकी पत्नी ने अपने दूर के रिश्तेदार को ठेका देने पर जोर दिया। धर्मेंद्र का आरोप है कि घर निर्माण के दौरान 7 जुलाई 2024 की रात उनकी पत्नी ने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की।


पत्नी का पलटवार – बेबुनियाद आरोपों का सहारा लेकर अलग रह रहे हैं पति


जेई धर्मेंद्र कुशवाहा ने इस घटना के बाद पत्नी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी और तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी भी दाखिल कर दी। दूसरी ओर, माया मौर्या ने अपने पति पर ही आरोप लगाते हुए कहा कि वह पिछले आठ महीनों से उनसे अलग रह रहे हैं और दूसरी महिला से संबंध बनाए हुए हैं। माया के अनुसार, उनके रिश्तेदार से धर्मेंद्र का पैसों का लेन-देन हुआ था और अब वह इसी विवाद को घरेलू झगड़े का रूप देकर उन्हें बदनाम कर रहे हैं।

 


सीसीटीवी फुटेज से खुलेगा राज?


माया मौर्या का दावा है कि अगर सही तरीके से जांच की जाए तो सीसीटीवी फुटेज से सच्चाई बाहर आ जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि कई बार अधिकारियों से इसकी जांच की मांग करने के बावजूद उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।


माया की मां ने दामाद का किया समर्थन


माया मौर्या की मां शोहरती देवी ने इस पूरे विवाद में अपने दामाद धर्मेंद्र कुशवाहा का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी झूठे आरोप लगा रही है और निजी स्वार्थ के कारण अपने पति को फंसाने की कोशिश कर रही है। यह बयान माया के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ, क्योंकि मेरठ कांड में भी मुस्कान की मां ने अपनी ही बेटी के खिलाफ बयान दिया था।


पुलिस की जांच जारी, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर होगी कार्रवाई


नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही है। चूंकि पति-पत्नी के बीच यह घरेलू विवाद का मामला है, इसलिए सीसीटीवी फुटेज निकालकर सच्चाई की पुष्टि की जाएगी। यदि किसी पक्ष के आरोप सही पाए जाते हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 


जल निगम प्रशासन ने भी ली घटना की जानकारी


जल निगम के एक्सईएन सुलेमान खान ने बताया कि धर्मेंद्र कुशवाहा और उनकी पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा है, लेकिन अब तक कोई विभागीय जांच का आदेश नहीं दिया गया है। हालांकि, अधिकारी मामले की निगरानी कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर उचित कदम उठाए जाएंगे।


मेरठ कांड: जहां से उठा ड्रम में शव रखने की धमकी का मामला


मेरठ का चर्चित हत्याकांड, जिसे लेकर धर्मेंद्र कुशवाहा ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया, एक सनसनीखेज घटना थी। यह वारदात 3 मार्च 2025 को हुई, जब लंदन से लौटे 29 वर्षीय सौरभ कुमार की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर हत्या कर दी।


पूरी खबर यहां क्लिक करके पढ़ें ...

 

इसे भी पढ़ें

Latest News