चंदौली। जनपद में मंगलवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब जिला मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल प्रशासन को प्राप्त हुआ। जैसे ही यह सूचना जिला प्रशासन और पुलिस को मिली, तुरंत सतर्कता बढ़ा दी गई और कलेक्ट्रेट परिसर को खाली कराते हुए सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया।
ईमेल भेजने वाले ने खुद को गोपाल साहनी बताया था और मेल में यह दावा किया गया कि उसी दिन कलेक्ट्रेट कार्यालय को बम से उड़ाया जाएगा। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एसपी आदित्य लांग्हे को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस टीम, बम स्क्वायड और खुफिया विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे कार्यालय परिसर की गहन तलाशी ली गई।
करीब दो घंटे तक परिसर की हर इमारत, कमरा और सार्वजनिक स्थल को खंगाला गया, लेकिन कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु या सामग्री नहीं मिली। बम स्क्वायड की रिपोर्ट आने के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।
जिलाधिकारी फुंडे ने बताया कि जिस ईमेल पते से धमकी भेजी गई थी, वह तमिलनाडु का था और मेल में जिस राजनीतिक संदर्भ का उल्लेख किया गया था, उसका चंदौली से कोई संबंध नहीं था। ईमेल की भाषा और अंदाज से ही शुरू में संदेह हो गया था कि यह शायद किसी शरारती तत्व की करतूत हो सकती है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से कोई चूक न हो, इसलिए पूरी तरह से एहतियात बरतते हुए व्यापक जांच कराई गई।
फिलहाल पुलिस साइबर सेल की मदद से धमकी भेजने वाले की पहचान और लोकेशन का पता लगाने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि इस मामले को हल्के में नहीं लिया जा सकता और अगर यह शरारत निकली तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य सुसंगत धाराओं में कठोर कार्रवाई की जाएगी।