वाराणसी। रेलवे में सहायक लोको पायलट के पद पर कार्यरत सुमित कुमार ने अपनी पत्नी और साले पर हत्या की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने सिगरा थाने में शिकायत देकर पुलिस से जान की सुरक्षा की मांग की है। सुमित का दावा है कि उसकी पत्नी साक्षी, अपने भाई के साथ मिलकर न सिर्फ उसकी हत्या की योजना बना रही है, बल्कि धमकियां भी दे रही है कि उसकी हत्या मेरठ जैसी घटना की तर्ज पर की जाएगी और शव को ड्रम में बंद कर दिया जाएगा।
बिहार के गया जिले के तरारी गांव निवासी सुमित वर्तमान में वाराणसी रेलवे मंडल में बतौर सहायक लोको पायलट कार्यरत हैं। दो वर्ष पूर्व पटना निवासी साक्षी के साथ उनकी शादी हुई थी। सुमित के अनुसार, साक्षी ने शादी के बाद कभी भी उसके गांव आने की इच्छा नहीं जताई। कई महीनों तक मायके में रहने के बाद वह केवल सुमित के बार-बार मनाने पर वाराणसी में किराए के मकान पर रहने को तैयार हुई।
सुमित का कहना है कि साक्षी सोशल मीडिया की आदी है और दिनभर इंस्टाग्राम पर किसी अज्ञात व्यक्ति से चैट करती रहती है। जब वह इस पर आपत्ति जताते हैं तो घर में झगड़ा होता है। इसी बीच सुमित को एक दिन पत्नी के मोबाइल में कुछ कॉल रिकॉर्डिंग मिली, जिसमें वह अपने भाई रविराज के साथ कथित रूप से सुमित की हत्या की योजना बनाते हुए बातचीत कर रही थी।
धमकी से सहमा पति
सुमित ने बताया कि जब उसने अगली सुबह पत्नी से इस ऑडियो के बारे में बात की, तो साक्षी ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। लेकिन जब सुमित ने दोबारा सवाल किया, तो वह भड़क उठी और बोली—"मेरठ वाला मर्डर याद है न? तुम्हारा भी वैसा ही हाल करूंगी।" इसके बाद उसने अपने भाई रविराज को बुला लिया और दोनों ने मिलकर सुमित की पिटाई की। साथ ही उसे तीन दिन के भीतर जान से मारने की धमकी दी गई।
नौकरी हथियाने का आरोप
सुमित ने पुलिस को दी शिकायत में यह भी कहा है कि उसकी पत्नी उसकी सरकारी नौकरी पर कब्जा करना चाहती है और यह तभी संभव होगा जब वह खुद इस दुनिया में न रहे। इसीलिए उसके खिलाफ साजिश रची जा रही है। सुमित का कहना है कि उसके माता-पिता गांव में अकेले रहते हैं और उसे डर है कि पत्नी की धमकी अगर सच हो गई, तो उनके सहारे के लिए कोई नहीं बचेगा।
पुलिस कर रही है ऑडियो की जांच
सिगरा थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि सुमित की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2) और 351(3) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सुमित द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑडियो क्लिप की जांच की जा रही है, जिसकी पुष्टि के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।