प्रार्थना सभा की आड़ में चल रहा था धर्मांतरण का अड्डा, उड़ीसा के दंपति समेत 5 गिरफ्तार, दो बाइबिल, छह होली क्रॉस और 86 प्रचार पम्फलेट बरामद

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/668519301_jaunpur-police-busts-religious-conversion-racket-kuddupur.jpg

 

जौनपुर जौनपुर पुलिस ने एक सक्रिय 'धर्मांतरण नेटवर्क' को ध्वस्त करते हुए कुद्दुपुर इलाके से एक महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लाइन बाजार थाना क्षेत्र में एक निजी आवास पर चल रही संदिग्ध गतिविधियों की गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने यह छापेमारी की। पकड़े गए आरोपियों पर आरोप है कि वे प्रलोभन और भ्रामक जानकारी के जरिए लोगों का अवैध रूप से धर्म परिवर्तन करा रहे थे।

 

पुलिस को सटीक सूचना मिली थी कि कुद्दुपुर क्षेत्र में मुन्ना चौहान नामक व्यक्ति के घर पर धर्मांतरण का केंद्र चलाया जा रहा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए जब पुलिस ने छापा मारा, तो वहां सभा आयोजित की जा रही थी। मौके से पुलिस ने निम्नलिखित सामग्री जब्त की है। इसमें दो बाइबिल, छह होली क्रॉस और 86 प्रचार पम्फलेट जब्त किए गये हैं जिनका उपयोग लोगों के ब्रेनवॉश के लिए किया जा रहा था।

 

कौन हैं आरोपी

 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अंतरराज्यीय नेटवर्क के संकेत मिले हैं। पकड़े गए लोगों में शामिल हैं:

 

1.     विद्युत (निवासी: उड़ीसा)

2.     सुशीला (विद्युत की पत्नी, निवासी: उड़ीसा)

3.     अरुण (निवासी: कंधरपुर)

4.     अमित कुमार (निवासी: पीली कोठी)

5.     एक अन्य सहयोगी

 

जौनपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसके गहरे नेटवर्क की जांच के आदेश दिए हैं। एसपी ने स्पष्ट किया कि समाज में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इस गिरोह को फंडिंग कहाँ से मिल रही थी और इनके निशाने पर और कौन-कौन से इलाके थे। सभी आरोपियों को संबंधित कानूनी धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया है।

 

इसे भी पढ़ें

Latest News