यूपी के मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इस पर तरह-तरह के रील्स बना रहे हैं। इसी बीच मेरठ से ही एक ऐसा मामला आया है, जहां पति के शराब की लत से परेशान पत्नी ने काटकर ड्रम में भरने की धमकी दे दी। इसके बाद उसने ईंट से वार कर पति का सिर फोड़ दिया।
कंकरखेड़ा हाइवे स्थित एक कॉलोनी में घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने गुस्से में पति के सिर पर ईंट मार दिया। घायल पति किसी तरह थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। उसने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उसे मारकर शव को ड्रम में भरने की धमकी दे रही थी। दूसरी ओर, पत्नी ने इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए पति पर शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाया।
अक्सर होता था विवाद, गुस्से में सिर पर दे मारी ईंट
पीड़ित युवक के अनुसार, उसकी पत्नी आए दिन उससे झगड़ा करती थी। कई बार मोहल्ले के लोगों को भी बीच-बचाव करना पड़ा था। घटना वाली रात भी कुछ ऐसा ही हुआ। युवक जब शराब पीकर घर लौटा, तो किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। उसने बताया कि वह जब सोने चला गया, तो पत्नी ने उसे उठाने की कोशिश की और धमकी दी कि अगर वह नहीं उठा, तो सिर पर ईंट मार देगी। युवक ने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और फिर से सो गया। तभी पत्नी ने सच में ईंट उठाकर उसके सिर पर दे मारी।
हमले के कारण युवक लहूलुहान हो गया। उसके चेहरे पर नाखून के गहरे निशान भी पाए गए। किसी तरह वह थाने पहुंचा और पुलिस से मदद मांगी।
ड्रम में भरकर मारने की धमकी, पत्नी ने बताया झूठा आरोप
पीड़ित पति का आरोप था कि जब उसने विरोध किया और शोर मचाया, तो पत्नी ने उसे धमकी दी कि अगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो उसे भी ब्रह्मपुरी की एक पुरानी घटना की तरह काटकर ड्रम में भरकर मार दिया जाएगा। इस धमकी से युवक डर गया और उसने पुलिस को इसकी सूचना दी।
वहीं, पत्नी ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि उसका पति शराब का आदी है और रोजाना घर में झगड़ा करता है। वह मजदूरी का सारा पैसा शराब में उड़ा देता है, जिससे घर चलाना मुश्किल हो गया है। इसी तनाव के चलते दोनों में अक्सर विवाद होता था।
थाने में हुआ समझौता
कंकरखेड़ा थाना प्रभारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच मारपीट का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने घायल पति की डॉक्टरी जांच करवाई। कुछ समय बाद पत्नी भी थाने पहुंची और अपने पक्ष में बयान दिया। दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए, लेकिन बाद में आपसी सहमति से समझौता हो गया।