औरैया। यूपी के औरेया में मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है। यहां शादी के महज 15 दिन बाद एक व्यापारी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है और हत्या की मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी ही निकली। उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची और सुपारी देकर उसकी जान ले ली। पुलिस ने पत्नी, प्रेमी और सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया है।
ऐसे रची गई खौफनाक साजिश
व्यापारी दिलीप यादव की शादी 5 मार्च को प्रगति यादव से हुई थी। दिलीप की कन्नौज में एक क्रेन सर्विस कंपनी थी और वह हाइड्रा क्रेन का काम करता था। 19 मार्च को जब वह अपने काम से लौट रहा था, तो रास्ते में सहार थाना क्षेत्र के एक होटल पर रुका। इसी दौरान कुछ बाइक सवार युवक वहां पहुंचे और एक कार को खाई से निकालने के बहाने उसे अपने साथ ले गए।
काफी देर तक दिलीप होटल नहीं लौटा। बाद में करीब सात किलोमीटर दूर पलिया गांव के पास वह गंभीर हालत में पड़ा मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन 21 मार्च को उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि दिलीप के सिर में गोली मारी गई थी।
पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
मामले की जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक संदिग्ध युवक राजू नागर बाइक पर नजर आया। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने राजू नागर और अनुराग उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया। जब उनके मोबाइल फोन की जांच की गई, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
दरअसल, प्रगति यादव और अनुराग पिछले चार साल से रिश्ते में थे। शादी के बाद प्रगति अपने पति को रास्ते से हटाना चाहती थी, ताकि वह अनुराग के साथ रह सके।
एक लाख में दी थी हत्या की सुपारी
पति को खत्म करने के लिए प्रगति ने अपने प्रेमी अनुराग को एक लाख रुपये दिए। अनुराग ने यह काम राजू नागर को सौंप दिया, जिसे 2 लाख रुपये की सुपारी दी गई। हत्या से पहले ही 1 लाख रुपये एडवांस दिए गए थे। प्रगति लगातार अपने पति की लोकेशन हत्यारों को देती रही। 19 मार्च को जब दिलीप घर लौट रहा था, तब हत्यारों ने होटल से बहाने से बुलाकर उसे बंबा के पास ले गए और गोली मारकर हत्या कर दी।
इलाके में गुस्से का माहौल, पुलिस कर रही आगे की जांच
पुलिस ने इस हत्याकांड के तहत धारा 103 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, मामले में और भी लोग संलिप्त हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है। इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश और गुस्से का माहौल है। पुलिस जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।