वाराणसी में होली की रात युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में कई राज सामने आए हैं। जैतपुरा के रहने वाले युवक दिलजीत उर्फ़ रंगोली की हत्या उसके प्रेमिका ने ही अपने वर्तमान प्रेमी से मिलकर कराई। इस मामले में लव ट्रेंगल सामने आया है। जिसके मुताबिक, युवक की शादी कहीं और होने वाली थी, यह बात प्रेमिका को रास नहीं आई। इस बीच कहानी में युवती के वर्तमान प्रेमी की भी एंट्री हुई। जिसके साथ मिलकर युवती ने पूरी साजिश रची।
इस बीच होली की रात दिलजीत को युवती के प्रेमी राजकुमार ने कॉल करके होली खेलने के बहाने घर के नीचे बुलाया। इस दौरान राजकुमार युवती से फोन पर लगा रहा और बात करते करते उसने दिलजीत पर गोलियों की बौछार करनी शुरू कर दी। सूत्रों की मानें तो राजकुमार युवती को इम्प्रेस करने के लिए उसे दिलजीत के मौत की चीखें सुनाना चाहता था। इसके बाद जैसे ही दिलजीत जमीन पर गिरा, हमलावर बाइक से फरार हो गया।
घटना वाराणसी के जैतपुरा थाना अंतर्गत औसानगंज की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक और युवती को गिरफ्तार किया है। इसका खुलासा एडीसीपी काशी ज़ोन टी. सरवणन ने किया। उन्होंने बताया कि हत्या के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे। घटना के बाद काफी बवाल हुआ था। मृतक युवक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ़्तारी और न्याय की मांग करते हुए सड़क पर जमकर प्रदर्शन भी किया था।
इस जघन्य अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और अपराधियों की तलाश में विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान की और उनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया।
पुलिस की गहन जांच के बाद बुधवार तड़के मुखबिर की सूचना पर मुगलसराय थाना अंतर्गत पड़ाव मढिया के रहने वाले राजकुमार पुत्र पप्पू लाल को जलालीपुरा क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई, जिसका उपयोग अपराध के दौरान किया गया था।
इस हत्या में शामिल दूसरी आरोपी युवती को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे जैतपुरा पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय के मुख्य गेट से लकड़मंडी तिराहे की ओर जाने वाले रास्ते पर सुबह गिरफ्तार किया।