Latest News
बनारस में रोपवे के निर्माण में आई तेजी, गोदौलिया पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर, ध्वस्त कराया अतिक्रमण, दुकानदार बोले - कागज दिखाने का समय नहीं दिया...
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट रोपवे को जल्द शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है। सोमवार को प्रशासनिक टीम ने गोदौलिया चौराहा के पास प्रस्तावित रोपवे स्टेशन स्थल से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। जेसीबी मशीन के जरिए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया।
अतिक्रमण पर हंगामा
अतिक्रमण हटाने के दौरान एक स्थानीय व्यक्ति ने जमीन को निजी बताते हुए कार्रवाई का विरोध किया। इस विरोध के कारण कुछ समय तक तनावपूर्ण स्थिति बनी रही, लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया।
प्रशासन ने दिखाई सख्ती
वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के अधिकारियों ने बताया कि अवैध निर्माण को हटाने के लिए पहले नोटिस दिया गया था, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाने पर जेसीबी की मदद से कार्रवाई की गई।
जमीन के स्वामित्व का विवाद
विरोध करने वाले व्यक्ति, आशीष, का कहना है कि वह इस जमीन के स्वामित्व से जुड़े दस्तावेज पेश करने के लिए समय मांग रहा था। हालांकि, अधिकारियों ने बिना दस्तावेज देखे ही ध्वस्तीकरण कर दिया। आशीष ने यह भी कहा कि उसने जिलाधिकारी और वीडीए उपाध्यक्ष से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो सकी।
उच्चाधिकारियों ने दिखाई नाराजगी
रोपवे परियोजना की धीमी प्रगति पर उच्चाधिकारियों ने नाराजगी व्यक्त की थी। इसके बाद निर्माण में बाधा बन रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने का निर्णय लिया गया। रोपवे निर्माण कंपनी ने रिपोर्ट दी थी कि स्टेशन निर्माण में अवैध कब्जे से दिक्कत हो रही है।