Latest News
दिल्ली से लाइव काशी की देव दीपावली का नजारा देखेंगे प्रधानमंत्री मोदी, सीएम योगी के साथ उपराष्ट्रपति भी हो सकते हैं शामिल, नमो घाट पर तैयारियां तेज - Dev Deepawali 2024
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वर्ष काशी की देव दीपावली में वर्चुअली मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी इस अद्भुत और ऐतिहासिक आयोजन को दिल्ली से लाइव देखेंगे। प्रधानमंत्री को काशी में उपस्थित होने जैसा अनुभव देने के लिए प्रशासन के ओर से विशेष वीआर (वर्चुअल रियलिटी) सिस्टम का इंतजाम किया गया है। इसके तहत घाटों के दृश्य हाई-डेफिनेशन कैमरों और ड्रोन से कैद किए जाएंगे, जो पीएमओ और प्रधानमंत्री आवास पर बड़े स्क्रीन पर प्रसारित होंगे।
इस व्यवस्था के लिए यूपी पर्यटन विभाग, सूचना विभाग और स्थानीय प्रशासन को पीएमओ द्वारा नियुक्त मीडिया कंपनी से समन्वय स्थापित करने का निर्देश मिला है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक विशेष टीम भी 15 नवंबर को हाई-डेफिनेशन कैमरों और ड्रोन के साथ वाराणसी में मौजूद रहेगी।
तगड़ी होगी बनारस की सुरक्षा व्यवस्था
देव दीपावली के अवसर पर सीएम योगी नमो घाट पर मौजूद रहेंगे। वहीं नमो घाट पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के भी आने की सम्भावना है। सूत्रों के मुताबिक, देव दीपावली के अवसर पर उपराष्ट्रपति नमो घाट का उद्घाटन कर सकते हैं। फ़िलहाल शहर में देव दीपावली के मद्देनजर तैयारियां जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के नाते वाराणसी अत्यंत संवेदनशील माना जाता है। ऐसे में पुलिस प्रशासन के ओर से यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने 12 से 16 नवंबर तक घाट किनारे के इलाके को नो-फ्लाई जोन घोषित कर दिया है।
अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस चनप्पा के आदेशानुसार, देव दीपावली के दौरान विदेशी मेहमानों समेत अति विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति के मद्देनजर जिले में 17 नवंबर तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी। इस दौरान बिना अनुमति ड्रोन, पतंग, गुब्बारे, रिमोट से संचालित एयरक्राफ्ट और पैराग्लाइडिंग पर सख्त प्रतिबंध रहेगा।