Latest News

काशी में देवकीनंदन ठाकुर ने ‘सनातन बोर्ड’ के लिए बुलंद की आवाज़, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश का दिया उदाहरण, कहा – हम बच्चों के लिए छोड़ रहे असुरक्षित भविष्य

वाराणसी। प्रसिद्ध कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर ने वाराणसी में अपने प्रवचनों के दौरान देश, धर्म और समाज से जुड़े कई गंभीर मुद्दों पर विचार साझा किए। उन्होंने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं की वर्तमान स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि अगर हम इनसे सबक नहीं लेते हैं, तो यह हमारी बड़ी भूल होगी। उन्होंने कहा, "हम अपने बच्चों के लिए एक असुरक्षित भविष्य छोड़ रहे हैं।"  


बांग्लादेश में हिंदुओं की पीड़ा पर संयुक्त राष्ट्र से सवाल  


देवकीनंदन ठाकुर ने संयुक्त राष्ट्र की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर यह संस्था दुनिया के दर्द को समझने के लिए बनी है, तो उसे बांग्लादेश में हिंदुओं की पीड़ा को भी देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि वैश्विक संगठनों को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।  

 


सनातन बोर्ड की मांग  


ठाकुर ने कहा कि यदि भारत में वक्फ बोर्ड जैसी संस्थाएं काम कर रही हैं, तो सनातन धर्म के लिए स्वतंत्र "सनातन बोर्ड" क्यों नहीं हो सकता? उन्होंने यह मांग उठाई कि मंदिरों के संचालन का जिम्मा सरकार के बजाय संतों और महात्माओं को सौंपा जाना चाहिए।  


उन्होंने कहा, "हमारे भगवान को क्या भोग लगाया जाएगा, यह सरकारी अधिकारी नहीं तय करेंगे। यह संत और महात्मा तय करेंगे। मंदिर सरकार के अधीन नहीं चल सकता। हमारी पूजा और परंपराएं सनातन बोर्ड के माध्यम से संचालित होनी चाहिए।"  


काशी की महिमा पर की चर्चा  


देवकीनंदन ठाकुर ने काशी की महिमा का बखान करते हुए कहा कि यह धरती का साधारण स्थान नहीं है, बल्कि बाबा विश्वनाथ का आनंद वन है। उन्होंने कहा कि प्रलय काल में भी यह अविनाशी काशी भगवान शिव के त्रिशूल पर सुरक्षित रहती है।  

 


माता-पिता और धर्म की सेवा का संदेश  


अपने प्रवचन में उन्होंने माता-पिता, धर्म और देश की सेवा का विशेष संदेश दिया। उन्होंने कहा, "जीवन में किसी की सेवा करो या न करो, लेकिन माता-पिता और अपने धर्म की सेवा अवश्य करो। इससे जीवन धन्य हो जाता है।"  


संतों और विद्वानों से आशीर्वाद की अपील  


देवकीनंदन ठाकुर ने काशी में संतों और विद्वानों से आशीर्वाद की अपील की। उन्होंने कहा कि यहां के संत भगवान शिव के स्वरूप हैं, और वे उनसे यह निवेदन करते हैं कि सभी सनातन बोर्ड की मांग को समर्थन दें।

ये भी पढ़ें...

img

Shri Kashi Vishwanath Dham: पांच महीने में 2.86 करोड़ भक्तों ने बाबा के दरबार में लगाई हाजिरी, जानिए अब तक गढ़े कौन-कौन से कीर्तिमान

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के दिव्य और भव्य निर्माण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि 1 जनवरी से 31 मई 2023 तक 1,93,32,791 ( एक करोड़ तिरानवे लाख बत्तीस हजार सात सौ इक्यानबे) श्रद्धालुओं ने बाबा का

img

10th International Yoga Day : योग की साधना में डूबी आदियोगी की काशी, एक साथ लाखों लोगों ने योग कर दुनिया को दिया निरोग रहने का संदेश

काशी विश्वनाथ धाम में पहले से ही योग की तैयारी की गई थी। शुक्रवार की सुबह कारिडोर के शंकराचार्य चौक पर योग गुरुओं के सानिध्य में योग की पाठशाला लगी। इस दौरान प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, सूर्य नमस्कार समेत योग की तमाम विधाओं में योगाभ्यास किया गया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने कहा कि भगवान शंकर, जो कि खुद स

img

International Yoga Day: दीनदयाल उपवन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने योग कर निरोगी काया का दिया संदेश

पड़ाव स्थित दीनदयाल उपवन में सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवकों ने उपस्थित होकर योग किया। योग शिविर में विभिन्न प्रकार के आसनों का अभ्यास कराया गया। जिसमें ताड़ासन, भुजंगासन, मकरासन, त्रिकोणासन, वज्रासन, वृक्षासन, उष्ट्रासन तथा अर्ध चंद्रासन इत्यादि रहे। स्वयंसेवकों ने योग करते हुए योग से निरोग रहने का

img

108 मटकों के जल से भगवान जगन्नाथ ने किया स्नान, भक्ति भाव से वशीभूत हो भगवान जगन्नाथ पड़े बीमार

अस्सी घाट पर भक्तों ने भगवान को गर्मी की तपिश से राहत दिलाने के लिए 108 गंगाजल से भरे मटकों से स्नान कराया। इसमें भारी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया। इसके साथ ही सैकड़ों साल पुरानी परम्परा की शुरुआत आज हो गई। जगन्नाथ मंदिर की देखरेख व संरक्षण तथा संचालन आलोक शापुरी कर रहे हैं।

img

7 साल में बम बम हुआ बाबा दरबार, काशी विश्वनाथ धाम की आय में हुई चार गुना की वृद्धि

श्री काशी विश्वनाथ धाम के कायाकल्प के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लगातार निरीक्षण और निर्देशन में मंदिर में कई सुविधाओं की बढ़ोतरी हुई। मंदिर का विस्तार और दर्शन की सुगमता ने काशी में तीर्थाटन को और बढ़ा दिया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया क

Latest News

Latest News