image
image

Latest News

गंगा दशहरा पर 22 देवकन्याओं ने उतारी मां गंगा की महाआरती, 51 लीटर दूध से अभिषेक, विहंगम दृश्य के लाखों बने साक्षी

वाराणसी। गंगा दशहरा के अवसर पर काशी एम मां गंगा की विशेष आरती हुई। यह दृश्य इतना मनभावन था कि जिसने देखा वह देखता ही रह गया। इस अद्भुत विहंगम दृश्य के साक्षी हजारों लोग बने। देश-विदेश से आए असंख्य श्रद्धालुओं और पर्यटकों ने स्वच्छ गंगा, निर्मल गंगा व अविरल गंगा का संकल्प लेकर कार्यक्रम की भव्यता को और भी दिव्य रूप दे दिया। 

गंगा सेवा निधि द्वारा दशाश्वमेध घाट पर रविवार को गंगा महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें स्वच्छ गंगा, स्वच्छ काशी, स्वच्छ भारत व पर्यावरण संरक्षण के लोगों को संकल्प भी दिलाये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ  गंगा सेवा निधि के संस्थापक स्व० पं० सत्येन्द्र मिश्र के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। संस्था के सदस्य सुशान्त मिश्र एवं श्याम लाल सिंह द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक तिवारी, माननीय महापौर, वाराणसी नगर निगम, वाराणसी, लॉरेल गेस्ट राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया, स्वागत संस्थापक अध्यक्ष सुशान्त मिश्र एवं श्याम लाल सिंह द्वारा किया गया। इसके साथ ही अति विशिष्ट अतिथि में ब्रिगेडियर अनिर्बन दत्त एसएम, कमॉडेण्ट, 39 GTC,वाराणसी, एयर कमाडोर कुणाल काला, एयर ऑफिसर कमॉडिंग, 4 वायु सेना पर्वरण बोर्ड,वाराणसी, डीआईजी मनोज कुमार शर्मा, 11वीं वाहिनी, NDRF, वाराणसी, आलोक कुमार, माननीय ए.आई.जी., सीआईएसएफ वाराणसी, विशिष्ट अतिथि मनीष कुमार (द्वितीय), माननीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, वाराणसी अतिथियों का स्वागत आशीष तिवारी, इन्दुशेखर शर्मा एवं सुरजीत द्वारा अंगवस्त्रम्, रूद्राक्ष की माला एवं स्मृति चिन्ह से किया गया। 

भगवती माँ गंगा के धरती पर अवतरण दिवस के पावन पर्व की संध्या पर गंगा सेवा निधि द्वारा विगत सात वर्षों से मां गंगा की आरती में गंगा संरक्षण के संकल्प दिलाये जाते हैं। इस संकल्प में गंगा, घाट व सम्पूर्ण भारतवर्ष को स्वच्छ रखने इस प्रयत्न को सात वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। संस्था के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने कहा कि हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हमारा यह संकल्प अभियान निश्चित ही भारतवर्ष को स्वच्छ रखने में एक अनोखी पहल साबित होगी। 

गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा सेवा निधि के 11 अर्चकों द्वारा भगवती माँ गंगा का वैदिक रीति से पूजन कराया गया। इसी क्रम में संस्था के 11 अर्चको एवं रिद्धी-सिद्धी के रूप में 22 देव कन्याओं (दुर्गाचरण गर्ल्स इण्टर कालेज) द्वारा भव्य भगवती माँ गंगा की महाआरती का आयोजन किया गया। 30 कुन्टल फूल-मालाओं एवं 11,001 दीपों से दशाश्वमेध घाट को भव्य रूप से द्वारा सजाया गया व घाटों पर फैली दीपों की रोशनी देश-विदेश से आये हजारों सैलानियों के आकर्षण का केन्द्र बनी रही। साथ ही 51 लीटर दूध से मां गंगा का अभिषेक किया गया।

ये भी पढ़ें...

img

Shri Kashi Vishwanath Dham: पांच महीने में 2.86 करोड़ भक्तों ने बाबा के दरबार में लगाई हाजिरी, जानिए अब तक गढ़े कौन-कौन से कीर्तिमान

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के दिव्य और भव्य निर्माण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि 1 जनवरी से 31 मई 2023 तक 1,93,32,791 ( एक करोड़ तिरानवे लाख बत्तीस हजार सात सौ इक्यानबे) श्रद्धालुओं ने बाबा का

img

10th International Yoga Day : योग की साधना में डूबी आदियोगी की काशी, एक साथ लाखों लोगों ने योग कर दुनिया को दिया निरोग रहने का संदेश

काशी विश्वनाथ धाम में पहले से ही योग की तैयारी की गई थी। शुक्रवार की सुबह कारिडोर के शंकराचार्य चौक पर योग गुरुओं के सानिध्य में योग की पाठशाला लगी। इस दौरान प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, सूर्य नमस्कार समेत योग की तमाम विधाओं में योगाभ्यास किया गया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने कहा कि भगवान शंकर, जो कि खुद स

img

International Yoga Day: दीनदयाल उपवन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने योग कर निरोगी काया का दिया संदेश

पड़ाव स्थित दीनदयाल उपवन में सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवकों ने उपस्थित होकर योग किया। योग शिविर में विभिन्न प्रकार के आसनों का अभ्यास कराया गया। जिसमें ताड़ासन, भुजंगासन, मकरासन, त्रिकोणासन, वज्रासन, वृक्षासन, उष्ट्रासन तथा अर्ध चंद्रासन इत्यादि रहे। स्वयंसेवकों ने योग करते हुए योग से निरोग रहने का

img

108 मटकों के जल से भगवान जगन्नाथ ने किया स्नान, भक्ति भाव से वशीभूत हो भगवान जगन्नाथ पड़े बीमार

अस्सी घाट पर भक्तों ने भगवान को गर्मी की तपिश से राहत दिलाने के लिए 108 गंगाजल से भरे मटकों से स्नान कराया। इसमें भारी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया। इसके साथ ही सैकड़ों साल पुरानी परम्परा की शुरुआत आज हो गई। जगन्नाथ मंदिर की देखरेख व संरक्षण तथा संचालन आलोक शापुरी कर रहे हैं।

img

7 साल में बम बम हुआ बाबा दरबार, काशी विश्वनाथ धाम की आय में हुई चार गुना की वृद्धि

श्री काशी विश्वनाथ धाम के कायाकल्प के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लगातार निरीक्षण और निर्देशन में मंदिर में कई सुविधाओं की बढ़ोतरी हुई। मंदिर का विस्तार और दर्शन की सुगमता ने काशी में तीर्थाटन को और बढ़ा दिया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया क

Latest News

Latest News