image
image

Latest News

सावन के पहले सोमवार बम-बम हुआ काशी पुराधिपति का दरबार, लाखों की उमड़ी भीड़, कतारबद्ध होकर भक्त कर रहे दर्शन, पुष्पवर्षा से भक्तों का स्वागत

वाराणसी। सावन के पहले सोमवार को समूची काशी शिव की भक्ति के रंग में रंगी नजर आ रही है। काशी विश्वनाथ कर दर्शन के लिए रात से ही भक्तों की लाइन लगी हुई है। जैसे ही भोर से दर्शन पूजन का क्रम शुरू हुआ, पूरा माहौल शिव के रंग में रंग गया। 

काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्त कतारबद्ध होकर बाबा के दर्शन पूजन कर रहे हैं। वहीँ बाबा के जलाभिषेक को पहुंचे कांवड़ियों व शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात है। सीसीटीवी से पूरे परिसर की निगरानी की जा रही है। 

 

इस बार सावन की शुरुआत सोमवार से हुई है। ऐसे में सावन के पहले दिन ह भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। रविवार की रात से ही भक्त काशीपुराधिपति के दर्शन के लिए लाइन में लग गये। श्री काशी विश्वनाथ धाम के चारों गेट के बाहर भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है। काशी विश्वनाथ धाम से गोदौलिया चौराहा तक भक्तों की कतार है। भक्त एक-एक बाबा का दर्शन-पूजन और जलाभिषेक कर रहे हैं। इस दौरान हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा इलाका गुंजायमान हो रहा है। 

 

भक्तों ने कहा कि सावन के पहले सोमवार को बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने का मौका मिला, यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। रात दो बजे से ही लाइन में लगे थे, तब जाकर बाबा का दर्शन मिला। दर्शनार्थियों ने प्रशासनिक व्यवस्था पर संतोष जताया। बोले, काफी सुंदर तरीके से धाम की सजावट की गई है, लेकिन भीड़ बहुत अधिक है। भक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है। 

 

शिवभक्तों के लिए स्वास्थ्य विभाग की तीन टीमें तैनात

सावन के पहले सोमवार को विश्वनाथ धाम में स्वास्थ्य विभाग की तीन टीमें तैनात हो गई है। सावन भर ये टीमें तीन शिफ्ट में काम करेंगी। एक टीम में एक डॉक्टर, दो फार्मासिस्ट और एक स्टाफ नर्स हैं। कांवड़ियों के मार्ग पर जगह-जगह एम्बुलेंस तैनात रहेगी। टोल फ्री नंबर 108 पर कॉल पर लोग एम्बुलेंस की सहायता ले सकते हैं।

 

Live दर्शन की भी व्यवस्था

इसके अलावा सावन महीने में प्रथम बार सावन पर श्री काशी विश्वनाथ महादेव के दर्शन-पूजन के लाइव दर्शन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। लाइव दर्शन को मंदिर न्यास की वेबसाइट, मंदिर न्यास के आधिकारिक यू- ट्यूब चैनल एवं आधिकारिक प्रसारण साझीदार टाटा स्काई के प्लेटफार्म से स्ट्रीम किया जा रहा है। पहली बार ही इस वर्ष जिग जैग रेलिंग में ऊपर एवं नीचे दोनो तरफ बैरिकेड लॉग बंधवा कर भीड़ के दबाव से होने वाले बैरिकेड डिफेसमेंट को रोकने की प्रभावी व्यवस्था भी की जा रही है। 

 

घाट की तरफ से खड़ी चढ़ाई वाली सीढ़ियों पर श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु रेलिंग भी इंस्टॉल की गई है। इस वर्ष यह भी नई व्यवस्था की गई है। जिससे पंक्तिबद्ध श्रद्धालुओं को इंडस्ट्रियल एयर कूलर के माध्यम से उमस एवं गर्मी से राहत मिल सके।

ये भी पढ़ें...

img

Shri Kashi Vishwanath Dham: पांच महीने में 2.86 करोड़ भक्तों ने बाबा के दरबार में लगाई हाजिरी, जानिए अब तक गढ़े कौन-कौन से कीर्तिमान

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के दिव्य और भव्य निर्माण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि 1 जनवरी से 31 मई 2023 तक 1,93,32,791 ( एक करोड़ तिरानवे लाख बत्तीस हजार सात सौ इक्यानबे) श्रद्धालुओं ने बाबा का

img

10th International Yoga Day : योग की साधना में डूबी आदियोगी की काशी, एक साथ लाखों लोगों ने योग कर दुनिया को दिया निरोग रहने का संदेश

काशी विश्वनाथ धाम में पहले से ही योग की तैयारी की गई थी। शुक्रवार की सुबह कारिडोर के शंकराचार्य चौक पर योग गुरुओं के सानिध्य में योग की पाठशाला लगी। इस दौरान प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, सूर्य नमस्कार समेत योग की तमाम विधाओं में योगाभ्यास किया गया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने कहा कि भगवान शंकर, जो कि खुद स

img

International Yoga Day: दीनदयाल उपवन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने योग कर निरोगी काया का दिया संदेश

पड़ाव स्थित दीनदयाल उपवन में सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवकों ने उपस्थित होकर योग किया। योग शिविर में विभिन्न प्रकार के आसनों का अभ्यास कराया गया। जिसमें ताड़ासन, भुजंगासन, मकरासन, त्रिकोणासन, वज्रासन, वृक्षासन, उष्ट्रासन तथा अर्ध चंद्रासन इत्यादि रहे। स्वयंसेवकों ने योग करते हुए योग से निरोग रहने का

img

108 मटकों के जल से भगवान जगन्नाथ ने किया स्नान, भक्ति भाव से वशीभूत हो भगवान जगन्नाथ पड़े बीमार

अस्सी घाट पर भक्तों ने भगवान को गर्मी की तपिश से राहत दिलाने के लिए 108 गंगाजल से भरे मटकों से स्नान कराया। इसमें भारी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया। इसके साथ ही सैकड़ों साल पुरानी परम्परा की शुरुआत आज हो गई। जगन्नाथ मंदिर की देखरेख व संरक्षण तथा संचालन आलोक शापुरी कर रहे हैं।

img

7 साल में बम बम हुआ बाबा दरबार, काशी विश्वनाथ धाम की आय में हुई चार गुना की वृद्धि

श्री काशी विश्वनाथ धाम के कायाकल्प के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लगातार निरीक्षण और निर्देशन में मंदिर में कई सुविधाओं की बढ़ोतरी हुई। मंदिर का विस्तार और दर्शन की सुगमता ने काशी में तीर्थाटन को और बढ़ा दिया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया क

Latest News

Latest News