-->

वाराणसी से होकर जाएगी छपरा-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस, गर्मी की छुट्टियों के लिए रेलवे की पहल, जानिए क्या है समय

वाराणसी। गर्मी की छुट्टियों में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। इस पहल के तहत उत्तर रेलवे प्रशासन ने ट्रेन संख्या 02270/69 छपरा-लखनऊ वंदे भारत स्पेशल ट्रेन को अस्थायी रूप से चलाने का फैसला किया है।


यह विशेष वंदे भारत ट्रेन 27 मार्च से 26 अप्रैल तक संचालित की जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलेगी, जबकि मंगलवार को इसका संचालन नहीं होगा।


इस ट्रेन का संचालन इस तरह किया गया है कि यह यात्रियों के लिए अधिक सुविधाजनक हो। लखनऊ से चलकर यह ट्रेन सुबह 6:25 बजे वाराणसी पहुंचेगी, वहीं छपरा से रवाना होकर यह दोपहर 2:35 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

इसे भी पढ़ें

Latest News