लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य की कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए यूपी एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) को अत्याधुनिक हथियारों से लैस करने जा रही है। हाल के दिनों में आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के उद्देश्य से सरकार ने एसटीएफ के लिए पांच हजार आधुनिक हथियार खरीदने के लिए बजट जारी कर दिया है।
गृह विभाग ने 9 एमएम की तीन हजार पिस्टल और 5.56 एमएम की दो हजार रायफल खरीदने की मंजूरी दी है। सरकार ने इन हथियारों की खरीद के लिए 8.36 करोड़ रुपये पिस्टल के लिए और 18.62 करोड़ रुपये रायफल के लिए आवंटित किए हैं। इसके अलावा, एसटीएफ को 330 असॉल्ट रायफल खरीदने की भी स्वीकृति दी गई है।
एसटीएफ द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली 9 एमएम पिस्टल पहले काले रंग की होती थी और तकनीकी रूप से बहुत उन्नत नहीं थी। अब नई मॉडर्न 9 एमएम पिस्टल का इस्तेमाल किया जाएगा, जो एक बार में 19 गोलियां दागने की क्षमता रखती है। इसमें लाल रंग की रेज़ निकलती है, जिससे निशाना सटीक लगता है, और साइलेंसर की सुविधा भी होगी, जिससे गोली चलने पर आवाज नहीं होगी।
सूत्रों के अनुसार, 15.50 लाख कारतूस 9 एमएम पिस्टल के लिए और 20 लाख कारतूस 5.56 एमएम रायफल के लिए खरीदे जाएंगे। अन्य हथियारों के लिए भी 4 लाख कारतूस की व्यवस्था की जाएगी।
2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यभार संभालने के बाद से ही राज्य में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बड़े स्तर पर सुधार किए गए हैं। इसी क्रम में पुलिस बल में नई भर्ती भी की गई है और आगे भी भर्ती प्रक्रिया जारी रहेगी।