लखनऊ। लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 पेश होने के साथ ही यूपी में अलर्ट जारी किया गया है। वक्फ बिल संशोधन विधेयक को लेकर संवेदनशीलता को देखते हुए सरकार और प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है।राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की छुट्टियां अगली सूचना तक रद्द करने का आदेश जारी किया है।
सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल ड्यूटी जॉइन करने का आदेश
डीजीपी प्रशांत कुमार द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि जो भी अधिकारी या कर्मचारी पहले से छुट्टी पर हैं, उन्हें तुरंत अपनी ड्यूटी पर लौटना होगा। केवल अत्यधिक आवश्यक परिस्थितियों में ही अवकाश को स्वीकृति दी जाएगी।
जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन किसी भी संभावित अप्रिय घटना या कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए यह सख्त कदम उठा रहे हैं। इसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था महाकुंभ जैसे बड़े आयोजनों के दौरान भी लागू की गई थी।
विधेयक पर विपक्ष का विरोध, सरकार ने दी सफाई
लोकसभा में पेश किए गए वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को लेकर विपक्ष ने तीखा विरोध जताया है। विपक्षी दलों का आरोप है कि यह विधेयक अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ लाया गया है। वहीं कुछ मुस्लिम समुदाय भी इस लेकर मोर्चा खोलने की तैयारी में हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
हालांकि, सरकार का कहना है कि यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए लाया गया है। सरकार के मुताबिक, इससे वक्फ बोर्डों में व्याप्त अनियमितताओं पर रोक लगेगी और संपत्तियों के उचित उपयोग को सुनिश्चित किया जा सकेगा।
राज्य में संवेदनशील इलाकों में कड़ी निगरानी
यूपी में प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस फ़ोर्स तैनात किया है। खासतौर पर लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, अयोध्या वाराणसी और मेरठ जैसे शहरों में पुलिस बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर सोशल मीडिया मॉनिटरिंग भी बढ़ा दी गई है। ख़ुफ़िया एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। सोशल मीडिया पर चौकसी बरती जा रही है। डीजीपी ने साफ़ तौर्फ़ पर निर्देश दिया है कि किसी भी तरह की भड़काऊ पोस्ट या अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।