-->

वाराणसी से नई दिल्ली के लिए महामना एक्सप्रेस नए कोच के साथ रवाना, योगी सरकार के मंत्रियों ने दिखाई हरी झंडी

वाराणसी। यूपी के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल और खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने शनिवार को वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन में नए एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) कोच जोड़े गए हैं, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधा और आरामदायक सफर मिलेगा।

 


ध्वजारोहण के बाद मंत्रीद्वय ने ट्रेन के नए कोचों का निरीक्षण किया और यात्रियों से बातचीत कर उनकी यात्रा के सुगम और आरामदायक होने की कामना की। उन्होंने कहा कि एलएचबी कोच की सुविधा से यात्रा न केवल अधिक सुरक्षित होगी बल्कि यात्रियों को बेहतर अनुभव भी मिलेगा।

 


इस मौके पर एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, उत्तर रेलवे के अपर मंडल रेल प्रबंधक और आयुष मंत्री के पीआरओ गौरव राठी सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

 

इसे भी पढ़ें

Latest News