वाराणसी। पूर्वांचल के सबसे बड़े मार्केट दालमंडी का चौड़ीकरण होना है। बताया जा रहा है कि वर्तमान की 3-5 मीटर की सड़क को 15 से 18 मीटर चौड़ी करने की योजना है और इस पर सरकार के लगभग 187 करोड रुपए खर्च होंगे। इसे लेकर यहां के कारोबारियों में भय का माहौल है।
दालमंडी और इससे लगायत राजा दरवाजा, हड़हा सराय आदि क्षेत्र के दुकानदार भय में जी रहे हैं। उनका कहना है कि अगर दालमंडी की गलियां चौड़ी हुईं, तो यहां के लगभग 10 हजार दुकानदार और ढाई लाख लोग प्रभावित होंगे। उनका कहना है कि हमें पहले कहीं और बसाया जाए फिर उजाड़ा जाए।
वर्तमान में विश्वनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक और रास्ते के विकल्प के रूप में प्रशासन की ओर से दालमंडी की सड़क को चौड़ा करने की कवायद चल रही है। पिछले दिनों प्रशासनिक अधिकारियों ने यहां नाप जोख का काम किया था। बताया जा रहा है कि भविष्य में यहां होटल और मॉल भी खोले जाएंगे। इससे चौक, ठठेरी बाजार, राजा दरवाजा, मैदागिन और विश्वनाथ मंदिर जाने वालों को सुविधा होगी। संभावना जताई जा रही है कि अप्रैल में काम शुरू हो जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। वहीं आदि विश्वेश्वर वार्ड के पार्षद इंद्रेश सिंह ने मिनी सदन में सड़क को चौड़ा करने का प्रस्ताव दिया था। कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि विश्वनाथ मंदिर जाने के लिए सनातन धर्म इंटर कॉलेज के सामने से रास्ता चौड़ा किया जाए तो दालमंडी भी नहीं उजड़ेगी और मंदिर जाने के लिए चौड़ा रास्ता भी मिल जाएगा। गंगा पार से भी पुल बनाकर दर्शन की सुविधा दी जा सकती है।