-->

UP Weather: मार्च में बरपा मई जैसा कहर, वाराणसी बना यूपी का सबसे गर्म शहर, 35 वर्षों का टूटा रिकॉर्ड

UP Weather: मार्च में ही वाराणसी समेत पूर्वांचल में प्रचंड गर्मी ने लोगों को झकझोर दिया है। शनिवार को शहर का तापमान सामान्य से 8.5 डिग्री अधिक पहुंच गया, जिससे यह यूपी का सबसे गर्म शहर बन गया। तापमान 40 डिग्री (39.9 डिग्री) तक जा पहुंचा, जो 1991 के बाद मार्च के पहले पखवाड़े में सबसे अधिक है।

 

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बीते तीन दिनों में दूसरी बार काशी में 35 साल का तापमान रिकॉर्ड टूटा है। रात का तापमान भी सामान्य से 3.2 डिग्री ज्यादा 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, 6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा भी लू जैसी झुलसा देने वाली महसूस हुई।


अचानक बढ़ी गर्मी से लोग बेहाल


शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक धूप ने आग उगलनी शुरू कर दी। होली के ठीक अगले दिन तापमान में 4 डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई, जिससे लोग हैरान रह गए। गंगा घाट से लेकर सड़कें तपती रहीं, मानो तवे की तरह गर्म हो गई हों।

 


घाटों पर घूमने आए सैलानी और स्थानीय लोग भी चिलचिलाती धूप से परेशान दिखे। गर्मी के कारण घाट की सीढ़ियां तपने लगीं, जिससे लोग छांव की तलाश में इधर-उधर भटकते नजर आए। हालात ऐसे थे कि धूप में कुछ देर खड़ी बाइक की सीटें जलने लगीं और लोगों को उन पर पानी डालकर ठंडा करना पड़ा। मौसम के इस अचानक बदले मिजाज ने शहरवासियों को चौंका दिया है।

 

इसे भी पढ़ें

Latest News