लखनऊ। उत्तर भारत में मौसम ने अचानक करवट ली है। शनिवार को यूपी की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में झोंकेदार हवाओं और बारिश के कारण मौसम ठंडा हो गया। इसके अलावा बिहार और झारखंड के भी कई जिलों में जोरदार बारिश हुई है। वहीं, बदायूं में तेज आंधी और ओलावृष्टि दर्ज की गई है, जिससे तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार रात तक बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है, लेकिन रविवार से मौसम फिर साफ हो जाएगा।
शनिवार को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें दर्ज की गईं। राजधानी लखनऊ में भी दोपहर के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला। हजरतगंज, त्रिवेणी नगर, अलीगंज, मड़ियांव और गोमतीनगर जैसे इलाकों में तेज झोंकेदार हवाएं चलीं, जिससे मौसम सुहाना हो गया। हल्की बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई, लेकिन शाम तक बादल छाने से ठंडक महसूस की गई। वहीं पूर्वांचल में वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, गाजीपुर और जौनपुर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि यहां धूप-छांव का दौर चलता रहा।
लखनऊ से सटे सीतापुर में भी मौसम ने अचानक करवट लिया। दोपहर से ही तेज हवाएं चलने लगीं और बादल छा गए। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों में हल्की बारिश के साथ आंधी चल सकती है।
बदायूं में ओलावृष्टि, तापमान में गिरावट
बदायूं जिले में तेज आंधी और ओलावृष्टि ने लोगों को चौंका दिया। अचानक हुए इस बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और गर्मी से राहत मिली। हालांकि, ओलावृष्टि के कारण फसलों को नुकसान होने की आशंका भी जताई जा रही है। इसके विपरीत, नोएडा, गाजियाबाद, एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में मौसम साफ बना रहा। लेकिन सेंट्रल यूपी में बारिश और तेज हवाओं का असर अधिक देखने को मिला। मौसम विभाग ने पहले ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी कर दिया था। कई जिलों में इसका प्रभाव भी देखा गया।
किन जिलों में चलीं तेज हवाएं?
मौसम विभाग ने बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा और औरैया में बादलों की गरज और बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया था। इसके अलावा, इन जिलों में तेज झोंकेदार हवाओं के चलने की संभावना भी व्यक्त की गई थी।
कहां-कहां हो सकती है बारिश?
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार, प्रदेश में शनिवार रात तक मौसम बदला रहेगा, लेकिन रविवार से फिर साफ हो जाएगा। इस बीच फर्रुखाबाद और कौशांबी में बारिश के आसार, सेंट्रल यूपी के कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना, एटा, कन्नौज, हरदोई, मैनपुरी, बदायूं, शाहजहांपुर, कानपुर नगर और कानपुर देहात में एक-दो दौर की बारिश हो सकती है। इसके अलावा पूर्वांचल के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ में हल्की बारिश होने का अनुमान है। वहीं, बरेली में 2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि आगरा के ताज क्षेत्र में 0.1 मिमी और अलीगढ़ में 0.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।
रविवार से मौसम होगा साफ
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि शनिवार को मौसम का उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, लेकिन रविवार से फिर से मौसम साफ होने की उम्मीद है। ठंड में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन हवा में नमी बनी रह सकती है।