-->

वाराणसी में ट्रांसपोर्ट गोदाम में भीषण आग, दो ट्रक जलकर राख, लाखों के नुकसान की आशंका, फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटीं

वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के बैरवन गांव स्थित दीपक ट्रांसपोर्ट एजेंसी के गोदाम में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि मौके पर खड़े दो डीसीएम वाहन भी इसकी चपेट में आ गए और जलकर राख हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।


अचानक भड़की आग से मचा हड़कंप


गोदाम के मालिक अश्वनी पांडेय, निवासी नेवी गरवार, मिर्जापुर, ने बताया कि गोदाम में बनारसी साड़ियां, सेलो की वॉटर बॉटल और अन्य सेल उत्पाद रखे थे, जो आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गए। आग इतनी तेजी से फैली कि दमकल विभाग को डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बावजूद आग पर काबू पाने में कठिनाई हुई।

 


गोदाम के बाहर खड़े ट्रकों में भी लगी आग


आग की लपटें गोदाम के बाहर खड़े दो ट्रकों तक पहुंच गईं। इनमें से एक ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो गया, जबकि दूसरे ट्रक के चालक ने ट्रक को बचाने की कोशिश में किनारे लगा दिया, लेकिन तब तक ट्रक के अंदर रखा माल जल चुका था।

 


स्थानीय लोग और प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचे


आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया और फायर ब्रिगेड की मदद से राहत कार्य शुरू कराया।

 


अधिकारी मौके पर पहुंचे, जांच जारी


घटना की सूचना मिलते ही एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा और स्थानीय पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि अधिकारी अभी विस्तृत जांच कर रहे हैं। गोदाम में रखा सारा सामान जल जाने से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। 

इसे भी पढ़ें

Latest News