image
image

Latest News

MP Election Result: फ़कीर से खाए दनादन चप्पल, फिर भी हार गए कांग्रेस प्रत्याशी, कभी साध्वी प्रज्ञा को कहा था ‘डायन’

MP Election Result: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बाजी मारी है। इस चुनाव में एक मुस्लिम फकीर की चप्पलों वाली दुआ लेने के बाद भी कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा हार गए। सकलेचा का एक वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। जिसमें वह सड़क किनारे एक मुस्लिम पीर से खुद को चप्पल मरवा रहे थे। चप्पलों की यह मार दुआ के रूप में ली जा रही थी।


पारस सकलेचा रतलाम शहरी सीट से चुनाव लड़े थे। उन्हें भाजपा के चेतन कश्यप भैया जी ने 60 हजार से ज्यादा वोटो के अंतर से हराया है। चेतन कश्यप को 1,09,656 वोट मिले हैं। जबकि सकलेचा को मात्र 48,948 वोट मिले। परिणाम में दिख रहा है कि मुस्लिम फकीर की चप्पलों का कोई असर सकलेचा के चुनावी नतीजे पर नहीं पड़ा।


पारस सकलेचा का यह वीडियो चुनाव प्रचार के दौरान वायरल हुआ था। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि फकीर बाबा कभी पीठ पर, कभी कंधे पर, कभी मुंह पर चप्पल मारते हैं और ऐसा नहीं कि वह एक बार मार कर रुकते हैं। वीडियो में देखा जा रहा है कि वह ताबड़तोड़ चप्पल मारते ही रहते हैं। पीछे से कोई व्यक्ति कहता भी है कि बस बाबा बस लेकिन फकीर बाबा नहीं रुकते।


इस दौरान कांग्रेस नेता हंसते-हंसते बस उनके पैर छूते रहते हैं। वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता को काफी ट्रोल भी किया गया था। कोई कह रहा था कि कांग्रेस है ही चप्पल खाने लायक, तो कोई चुटकी लेते हुए कह रहा है कि बाबा ने दुआ देने में कोई कमी नहीं रखी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस नेता को चप्पल चप्पल मारने वाला व्यक्ति कमल रजा नाम का फकीर है।


MP Election Result: काम न आया, जीत का हथकंडा


यह फकीर महू नीमच रोड पर घूमता है और अपने पास मुराद लेकर आने वाले लोगों को चप्पलों से पीट कर दुआ देता है। अपनी फरियाद लेकर तमाम लोग चप्पल लेकर आते हैं ताकि उन्हें उसी से पीट कर कमल राजा अपनी दुआ दे सके। कांग्रेस नेता समेत तमाम लोगों का मानना था कि इस तरह की दुआ जिन फरियादियों को कमल रजा ने दी, उनके जीवन में उन्हें सफलता मिली। पारस सकलेचा भी इस बार चुनावी मैदान में थे, तो अपनी जीत के लिए उन्होंने यही हथकंडा आजमाया था, जो कि फेल हो गया।


बता दें कि पारस सकलेचा वही नेता हैं, जिन्होंने भोपाल के सांसद साध्वी प्रज्ञा को ‘डायन‘ कहा था। यह विवादित बयान उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान दिया था। वह मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले के व्हिसलब्लोअर भी है।


ये भी पढ़ें...

Latest News

Latest News