image
image

Latest News

Rajasthan Cm: भजनलाल शर्मा के सिर राजस्थान का ताज, पहली बार बने हैं विधायक

Rajasthan Cm: राजस्थान में मुख्यमंत्री पद से सस्पेंस समाप्त हो गया है। विधायक दल की बैठक में मंगलवार को भजन लाल शर्मा के नाम पर मुहर लगी है। भजन लाल शर्मा सांगानेर से विधायक हैं राजस्थान में बीजेपी के महामंत्री हैं।


राजस्थान के होने वाले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर के रहने वाले हैं। जबकि बीजेपी ने उन्हें जयपुर की सांगानेर विधानसभा से तिक्त दिया था। इस चुनाव में भजनलाल को जीत मिली। 56 वर्षीय भजनलाल शर्मा के पिता कृष्ण स्वरुप शर्मा हैं।


भजनलाल शर्मा (Rajasthan Cm) पहली बार विधायक चुने गए हैं। बीजेपी ने उन्हें टिकट देने के लिए वर्तमान विधायक अशोक लौहाटी का टिकट काटा था। भजनलाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48 हजार से अधिक वोटों से हराया था।


बता दें कि भजनलाल शर्मा (Rajasthan Cm) संघ के काफी करीबी माने जाते हैं। साथ ही पार्टी में भी उनकी अच्छी पकड है। वह सामान्य वर्ग से आते हैं और पार्टी में वे महामंत्री के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने अपनी पढ़ाई मास्टर्स तक की है। उन्होंने शुरूआती पढ़ाई के बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर से राजनीति विज्ञान में मास्टर्स हासिल की है।


करोड़पति हैं Rajasthan Cm भजन लाल शर्मा


राजस्थान में पहली बार विधायक बने भजन लाल शर्मा की गिनती करोड़पतियों में होती है। उनके पास लगभग 1.5 करोड़ की संपत्ति है। इसके साथ ही उनके नाम पर 35 लाख रुपए की देनदारी है। चुनाव लड़ने के लिए चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के मुताबिक, उनके पास कुल एक लाख 15 हजर रुपए कैश हैं और विभिन्न बैंक खातों में लगभग 11 लाख रुपए जमा हैं।


ये भी पढ़ें...

Latest News

Latest News