दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज सभी 70 सीटों पर मतदान होना है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। चुनाव प्रचार के दौरान तीनों ही पार्टियों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़े-बड़े वादे किए हैं। मुफ्त बिजली और पानी से लेकर महिलाओं को आर्थिक सहायता, युवाओं के लिए नौकरियों और स्कॉलरशिप की घोषणाओं तक, हर पार्टी ने जनता को आकर्षित करने की कोशिश की है।
AAP की 15 गारंटी: पुराने वादों के साथ नई घोषणाएं
आम आदमी पार्टी ने इस बार अपने चुनावी घोषणा पत्र में 15 गारंटियों का ऐलान किया है। पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मतदाताओं को भरोसा दिलाया है कि उनकी सरकार बनने पर ये वादे पूरे किए जाएंगे।
नई 5 गारंटी
1. मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना: महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। पहले इस योजना में 1000 रुपये देने का प्रावधान था।
2. संजीवनी योजना: दिल्ली के बुजुर्गों को किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।
3. पुजारी-ग्रंथी योजना: मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18,000 रुपये की मासिक आर्थिक सहायता मिलेगी।
4. छात्रों के लिए मुफ्त यात्रा सुविधा: महिलाओं की तर्ज पर छात्र भी बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगे और मेट्रो किराए में 50% की छूट मिलेगी।
5. आंबेडकर स्कॉलरशिप योजना: दलित समाज के बच्चों का विदेशी विश्वविद्यालयों में एडमिशन होने पर पूरा खर्च सरकार वहन करेगी।
अन्य प्रमुख घोषणाएं
• ऑटो-टैक्सी चालकों को बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता।
• मुफ्त कोचिंग, 10 लाख रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस और 5 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस।
• आरडब्ल्यूए को प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स रखने के लिए फंड।
• किराएदारों को भी मुफ्त बिजली और पानी का लाभ।
• मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज, महिलाओं की फ्री बस यात्रा और बुजुर्गों की तीर्थयात्रा जारी रखने का वादा।
• यमुना सफाई और यूरोपियन स्टैंडर्ड की सड़कों का निर्माण।
बीजेपी का घोषणापत्र: महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं को लुभाने की कोशिश
बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र को तीन चरणों में जारी किया, जिसमें महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं और ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए विशेष योजनाओं का ऐलान किया गया।
महिला सशक्तिकरण के लिए वादे
• गरीब महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक सहायता।
• सिलेंडर 500 रुपये में और होली-दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर।
• गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपये की आर्थिक सहायता और 6 पोषण किट।
स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार
• अस्पतालों में 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज।
• 5 लाख रुपये तक का इलाज आयुष्मान योजना के तहत और 5 लाख रुपये दिल्ली सरकार द्वारा।
• ओपीडी और लैब टेस्ट भी मुफ्त होंगे।
अनधिकृत कॉलोनियों और झुग्गीवासियों के लिए योजनाएं
• 1700 से अधिक अनधिकृत कॉलोनियों को मालिकाना हक।
• झुग्गीवासियों को ‘जहां झुग्गी वहां मकान’ योजना के तहत पक्के मकान।
• अशोक विहार और कालकाजी में 3000 झुग्गीवासियों को मकान उपलब्ध कराने का दावा।
युवाओं के लिए घोषणाएं
• प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को 15,000 रुपये की आर्थिक सहायता।
• 50,000 सरकारी नौकरियां।
• परीक्षा फॉर्म भरने और परीक्षा केंद्र तक पहुंचने का खर्च सरकार उठाएगी।
बीजेपी के अन्य प्रमुख वादे
• वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2500 रुपये की पेंशन, 70 साल से अधिक उम्र वालों के लिए 3000 रुपये।
• विधवा और असहाय महिलाओं को 3000 रुपये मासिक सहायता।
• एससी/एसटी छात्रों को 1000 रुपये मासिक वजीफा।
• ऑटो और टैक्सी चालकों को 10 लाख रुपये का जीवन बीमा और 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा।
• महिलाओं के लिए 6 महीने का पेड मैटरनिटी लीव।
• सील की गई 13,000 दुकानों को फिर से खोलने का वादा।
• तीन साल में यमुना की सफाई और रिवर फ्रंट विकसित करने की योजना।
कांग्रेस का घोषणापत्र: पूर्वांचल वोटर्स पर खास ध्यान
कांग्रेस ने इस चुनाव में महिला, युवा, बुजुर्ग और अल्पसंख्यक मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश की है। कुल 218 वादों के साथ कांग्रेस ने अपनी 5 प्रमुख गारंटियों का ऐलान किया है।
महिलाओं के लिए वादे
• 'प्यारी दीदी योजना' के तहत हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक सहायता।
• 500 रुपये में गैस सिलेंडर और मुफ्त राशन किट।
• 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली।
स्वास्थ्य और रोजगार की गारंटी
• राजस्थान की तर्ज पर 25 लाख रुपये तक का हेल्थ इंश्योरेंस।
• बेरोजगार युवाओं को एक साल तक 8500 रुपये प्रतिमाह अप्रेंटिसशिप।
पूर्वांचल समुदाय के लिए 8 गारंटी
• महाकुंभ की तरह छठ महापर्व मनाने की गारंटी।
• छठ पूजा के लिए यमुना किनारे स्थायी स्थल घोषित करना।
• पूर्वांचल भवन का निर्माण।
• भोजपुरी, मैथिली और मगही भाषा को बढ़ावा।
• राज्य सरकार के बजट में 'पूर्वांचल सब प्लान' लागू करने का वादा।
कांग्रेस की अन्य प्रमुख घोषणाएं
• हर विधानसभा क्षेत्र में 24 घंटे चलने वाली डिस्पेंसरी।
• दिल्ली के लिए नई शिक्षा नीति लागू करना।
• लैंड पूलिंग नीति की समीक्षा।
• ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए स्कॉलरशिप और हॉस्टल सुविधा।
• असंगठित श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा अधिनियम लागू करना।
• संविदा कर्मचारियों को स्थायी करना।
• जाति जनगणना के लिए सर्वे।
• सच्चर कमेटी की रिपोर्ट लागू करना।
जनता के लिए चुनावी दुविधा
तीनों पार्टियों ने जनता को लुभाने के लिए कई लोकलुभावन वादे किए हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली के मतदाता किस पार्टी पर विश्वास जताते हैं और किसे सत्ता की कुर्सी तक पहुंचाते हैं। मतदान के नतीजे ही तय करेंगे कि जनता ने किसके वादों को सबसे ज्यादा विश्वसनीय माना।