'लिट्टी विद मांझी' में शामिल हुए नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी से गलबहियां करते आए नजर, 15 महीने से बने थे मुंह फुलाए ‘फूफा’

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार शाम केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के ‘लिट्टी विद मांझी’ कार्यक्रम में शामिल होकर सभी को चौंका दिया। खास बात यह रही कि नीतीश कुमार कार्यक्रम में तय समय से आधे घंटे पहले ही पहुंच गए और मांझी से गर्मजोशी से मुलाकात की।


नीतीश-मांझी की गहरी बातचीत, गले मिलकर किया स्वागत


यह मुलाकात इसलिए भी अहम थी क्योंकि कुछ महीने पहले दोनों नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी हो चुकी थी। लेकिन इस बार कार्यक्रम के दौरान नीतीश और मांझी गले मिले और बिहार के विकास पर चर्चा की।

 


कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी मौजूद रहे। इस दौरान राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी बिहार के भविष्य और विकास को लेकर चर्चा की।


15 महीने पहले थी तल्खी, अब दिखा नया समीकरण


नवंबर 2023 में बिहार विधानसभा सत्र के दौरान आरक्षण के मुद्दे पर नीतीश कुमार ने मांझी की कड़ी आलोचना की थी और कहा था कि "उनकी मूर्खता के कारण वे मुख्यमंत्री बने थे।" इसके जवाब में मांझी ने भी नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा था कि उन्हें सिर्फ इस्तेमाल किया गया।


हालांकि, अब नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी के बाद दोनों नेताओं के बीच संबंध फिर से सुधरते दिख रहे हैं।

 


विधानसभा चुनाव से पहले लिट्टी पार्टी के बड़े मायने


इस लिट्टी पार्टी को बिहार के आगामी विधानसभा चुनावों से जोड़कर भी देखा जा रहा है। दोनों नेताओं की मुलाकात राजनीतिक समीकरणों में बदलाव का संकेत दे सकती है। अब देखना होगा कि आगे नीतीश और मांझी का तालमेल किस दिशा में बढ़ता है।

Latest News