image
image

Latest News

IPS Manoj Sharma: इंटर में हुए फेल, ऑटो भी चलाया, फिर प्यार में पड़कर बने IPS, गर्लफ्रेंड से बोले- ‘अगर तुम हां कर दो, तो दुनिया पलट दूं’

आपने वो गाना तो सुना ही होगा, ‘ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी…’। कहानी यहां भी कुछ ऐसी ही है, लेकिन थोड़ा ट्विस्ट है। वहां प्यार में धोखा खाने के बाद हीरो आईएएस बना थी, यहां प्यार में पड़कर आईएएस की तैयारी की है और नाम बनाकर दिखाया है। हम बात कर रहे हैं IPS Manoj Sharma की। जिन्होंने अपने संघर्षों के दम पर एक ऊँचा मुकाम हासिल किया है।


IPS Manoj Sharma: जीवन में आने वाली बाधाओं को अपने लक्ष्य के आड़े कभी नहीं आने देना चाहिए। जो लोग अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को अपने लक्ष्य के आड़े नहीं आने देते, वे ही असल जीवन में सफल होते हैं। 12वीं कक्षा में फेल हुए आईपीएस मनोज शर्मा (IPS Manoj Sharma) कड़ी मेहनत की मिसाल हैं। जीवन में कठिन से कठिन परिस्थितियों का सामना कर वे IPS ऑफिसर बनने के लिए देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक को पास करने में कामयाब रहे। उनकी ऑटो ड्राईवर से IPS ऑफिसर बनने की कहानी आज के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।


12वीं में फेल, फिर भी हार नहीं माने


मनोज शर्मा (IPS Manoj Sharma) मध्य प्रदेश के मुरैना क्षेत्र के मूल निवासी हैं। जब वह छोटे थे, तब से उन्होंने IAS ऑफिसर बनने का सपना देखा था। बेहद गरीब परिवार में जन्मे मनोज शर्मा (IPS Manoj Sharma) 9वीं और 10वीं कक्षा में थर्ड डिवीजन पास हुए और दुर्भाग्य से वे 12वीं में हिन्दी के अलावा बाकी सभी विषयों में फेल हो गए। बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी, वे अपने सपनों को उड़ान देने में संघर्षरत रहे। इसी बीच मनोज की जिंदगी में एक ऐसी घटना हुई जिसने उनकी दुनिया बदल दी।


गर्लफ्रेंड से बोले- ‘अगर तुम हां कर दो, तो दुनिया पलट दूं’


मनोज (IPS Manoj Sharma) जब दिल्ली आए, उन्हें दिल्ली जैसे बड़े शहर में गुजारा करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी, तो 400 रुपये में लोगों के कुत्ते टहलाने का काम किया। लेकिन साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी शुरू की। मनोज ने पहले अटेंप्ट में प्री पास किया, लेकिन बाकी अटेंप्ट में फेल हो गए, क्योंकि प्यार आड़े आ गया था। इसके बाद चौथी बार में प्री निकाल पाए और मेन्स देने गए।


मनोज (IPS Manoj Sharma) ने यहां बताया कि दो बार मैं प्यार की वजह से ही फेल हुआ तो चौथी बार भी प्यार की वजह से ही पास हुआ। क्योंकि जिस लड़की से मनोज प्यार करते थे, उन्होंने उससे कहा था कि अगर वो कर दे, तो मैं दुनिया पलट सकता हूं। इसके बाद मनोज को मोहब्बत के साथ-साथ पढ़ाई में भी जीत हासिल हुई और वो आइपीएस (IPS Manoj Sharma) बन गए।


सेल्फ कॉन्फिडेंस से बढ़े आगे


काफी असफलताओं के बाद भी मनोज ने कभी अपना सेल्फ कॉन्फिडेंस नहीं खोया और यूपीएससी (UPSC) की तैयारी शुरू की। इसमें उनकी गर्लफ्रेंड श्रद्धा जोशी ने भी सहायता की जिससे आगे उन्होंने शादी भी की। मनोज को पढ़ाई कर IPS ऑफिसर बनने के लिए काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ा। 


इस किताब के मुताबिक, मनोज की ज़िन्दगी में एक ऐसा भी समय आया जब उनके पास खाने तक के पैसे नहीं थे। कभी-कभी ऐसा भी दिन होता था कि उन्हें भिखारियों के साथ सोना पड़ता था। इस दौरान उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर ऑटो चलाने का काम शुरू किया। एक दिन ऑटो ड्राइविंग के दौरान पुलिस ने उनका ऑटो पकड़ लिया।


उस वक़्त मनोज ने सोचा की ऑटो छुड़ाने के लिए SDM से दरख्वास्त लगायी जाए। इस काम के लिए वे SDM तक पहुंच तो गए, लेकिन किसी कारणवश अपनी बात कह नहीं पाए। वहां जाने से पहले उन्होंने SDM बनने की तैयारी के बारे में जानकारी इकट्ठा की थी और फिर मन बना लिया की अब वे एसडीएम बनेंगे।


IPS Manoj Sharma: पैसों की तंगी ने बनाया चपरासी


पैसे की तंगी के चलते मनोज को दिल्ली में एक लाइब्रेरी में चपरासी के रूप में नौकरी करना शुरू किया। यह फैसला उनके जीवन में एक अहम मोड़ लेकर आया। इस लाइब्रेरी में उन्होंने गोर्की, अब्राहम लिंकन से लेकर मुक्तिबोध जैसे कई महान लेखकों की किताबों और विचारकों के बारे में पढ़ा। इसके बाद उनके मानसिक विचारों में परिवर्तन हुआ और उन्हें यह लगा कि एसडीएम से भी बड़ी परीक्षा की तैयारी की जा सकती है।


काफी बाधाओं का सामना करते हुए मनोज शर्मा (IPS Manoj Sharma) ने अपनी पढ़ाई जारी रखी और लगातार यूपीएससी के चार अटेम्प्ट दिए। तीन बार असफलताओं का सामना करने के बाद भी मनोज शर्मा (IPS Manoj Sharma) ने हार नहीं मानी और अपने हौंसलों को बुलंद करते हुए चौथे अटेम्प्ट में आल इंडिया 121 रैंक हासिल की और IPS बनने में सफल हुए। बहरहाल वर्तमान में वे मुंबई पुलिस में एडिशनल कमिश्नर के पद पर तैनात हैं। उनकी पत्नी श्रद्धा भी भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी (IRS Officer) हैं।


ये भी पढ़ें...

img

IAS Divya Mittal: कौन हैं IAS दिव्या मित्तल, जिन्होंने सिविल सर्विस के लिए लंदन में छोड़ा लाखों का पैकेज, अब बनीं बस्ती जिले की डीएम

IAS दिव्या मित्तल एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने दो बार यूपीएससी (UPSC) क्रैक किया। केवल इतना ही नहीं, उन्होंने देश की सेवा के लिए लंदन में लाखों रुपये वेतन वाली नौकरी भी छोड़ दी। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी एक विजिट के दौरान एक लेखपाल को ऑन द स्पॉट ही सस्पेंड कर दिया। आईएएस (IAS Divya Mittal) की सख

img

Indian Administrative Service (IAS): UPSC की तैयारी कर कैसे बनें IAS, पढ़िए पूरा प्रोसेस

IAS अधिकारी को भारतीय संघीय न्यायिक, कार्यकारी और वैधानिक शाखाओं में नियुक्त किया जा सकता है। वे नगर निगम, जिला प्रशासन, राज्य सरकार और केंद्रीय सरकार में अपने कार्य क्षेत्र में सेवा कर सकते हैं। IAS अधिकारी की प्रमुख जिम्मेदारियों में विभागों का प्रशासन, विकास कार्य, निरीक्षण, न्यायिक प्रशासन, वित्

img

गाजीपुर के नए एसपी होंगे इरज राजा, यूपी के तेज तर्रार अधिकारियों में होती है गिनती, ओमवीर सिंह भेजे गये लखनऊ

गाजीपुर जनपद के एसपी ओमवीर सिंह का लखनऊ कमिश्नरेट में डीसीपी लखनऊ के पद पर ट्रांसफर हुआ है। उनके स्थान पर जालौन में एसपी रहे इरज राजा को गाजीपुर का एसपी बनाया गया है।

Latest News

Latest News