IC 814 Kandahar Hijack: आतंकियों के हिंदू नाम पर घमासान, इब्राहिम, शाहिद को बताया भोला शंकर, भाजपा ने की फ़िल्म बैन करने की मांग

मुंबई। बॉलीवुड व फ़िल्म इंडस्ट्री का विवादों से बड़ा पुराना नाता रहा है। मुस्लिमों को बड़े आसानी से हिन्दू नाम बताकर उन्हें विलन की संज्ञा दी दी जाती है। बीते कुछ वर्षों में ऐसी कई फिल्में आईं जब फ़िल्म में हिंदू को विलेन दिखाया गया हो, और किसी गैर हिंदू को राष्ट्रवादी अथवा फ़िल्म का लीड कैरेक्टर। 


ऐसा ही एक विवाद एक बार फिर सामने आया है। साल 1999 के कंधार प्लेन हाईजैक पर आधारित सीरीज 'IC 814 : The Kandahar Hijack' को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ है। फिल्म में आतंकवादियों के हिंदू नाम रखने के खिलाफ भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है।

 


भाजपा का आरोप है कि फिल्म के निर्माता अनुभव सिन्हा ने जानबूझकर आतंकवादियों की मुस्लिम पहचान छिपाने के लिए उन्हें हिंदू नाम दिए हैं। भाजपा के नेता अमित मालवीय ने इसे लेफ्ट का एजेंडा बताया और कहा कि यह सिनेमा की शक्ति को गलत तरीके से प्रस्तुत कर रहा है, जो भारत के सुरक्षा तंत्र पर सवाल उठा सकता है।

 


1999 में हुए इस हाईजैक की घटना में इंडियन एयरलाइंस का प्लेन IC-814, जिसमें 176 यात्री थे, को काठमांडू से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरते समय पांच आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया था। आतंकवादियों ने इस प्लेन को अमृतसर, लाहौर, और दुबई से होते हुए कंधार तक ले जाकर सात दिनों तक बंधक बनाए रखा था।

 


फिल्म में जिन आतंकवादियों के नाम बदलकर भोला और शंकर रखे गए हैं, वे असल में मुस्लिम थे। वास्तविक नाम थे इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर, सन्नी अहमद, जहूर मिस्त्री और शाकिर। इस पर सोशल मीडिया पर भी फिल्म का विरोध हो रहा है और बहिष्कार की मांग की जा रही है।

 


फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आतंकवादियों ने अलग-अलग नकली नामों का इस्तेमाल किया था। उन्होंने यह भी दावा किया कि फिल्म बनाने में गहन शोध किया गया है।

Latest News