image
image

Latest News

कंगना रनौत ने 'आप की अदालत' में किया 'इमरजेंसी' पर खुलासा, धमकियों के बीच बेबाकी से रखी अपनी बात, कहा – धमकियों से डरने वाली नहीं

हिमाचल के मंडी संसदीय सीट से सांसद व बॉलीवुड एक्ट्रेस  कंगना रनौत ने वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा द्वारा आयोजित शो 'आप की अदालत' में शिरकत की, जहां उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' पर खुलकर चर्चा की। 'क्वीन' की स्टार नौ साल बाद इस लोकप्रिय टीवी शो में लौटीं और फिल्म के साथ-साथ उससे जुड़ी धमकियों पर भी बेबाकी से बात की।

 

 

कंगना, जो सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपने विचार रखने के लिए जानी जाती हैं, अब 'इमरजेंसी' के लिए सुर्खियों में हैं, जिसके चलते उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। इन धमकियों पर कंगना ने साहसिक प्रतिक्रिया दी है।

 


'मुझे धमकियों से डराया नहीं जा सकता' - कंगना रनौत


लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों और फिल्म की रिलीज पर इसके असर को लेकर कंगना ने कहा, 'आप मुझे डराने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन मुझे डराया नहीं जा सकता। मैं इस देश की आवाज को दबने नहीं दूंगी। इस देश में संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करूंगी। सिर्फ मैं ही नहीं, बल्कि हर कलाकार को अभिव्यक्ति की आज़ादी होनी चाहिए। चाहे ये लोग मुझे धमकियां दें, या जान से मारने की कोशिश करें, मैं अपने कर्तव्यों से पीछे नहीं हटूंगी।'


यह लोग कल किसी भी कलाकार को चुप करा देंगे - कंगना रनौत


कंगना ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, 'अगर मैं अब पीछे हट गई, तो ये लोग कल को किसी भी कलाकार को उठने नहीं देंगे। सबको डरा-धमका कर चुप कर देंगे और अपने मन मुताबिक इतिहास रचेंगे। जो पहले भी हमारे साथ हुआ है। हमें एक गलत इतिहास पढ़ाया गया है, लेकिन अब ऐसा नहीं होने देंगे। हमें इस देश के लिए कुछ करना होगा, क्योंकि हमने इस मिट्टी से जो पाया है, उसका ऋण चुकाना है।'

 


फिल्म के पेंडिंग सर्टिफिकेशन पर उठाए सवाल


हाल ही में, कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर मिल रही धमकियों पर भी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने दावा किया था कि उन्हें फिल्म से इंदिरा गांधी की हत्या और भिंडरावाले से संबंधित दृश्यों को हटाने के लिए कहा जा रहा है। कंगना ने अपनी फिल्म के पेंडिंग सर्टिफिकेशन को 'अविश्वसनीय' करार दिया और ऐसे मामलों के लिए खेद व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें...

img

बंगाल पुलिस के डर से बनारस में छिपे थे ‘द डायरी ऑफ़ वेस्ट बंगाल’ के डायरेक्टर, लखनऊ में पत्नी ने दर्ज कराया था गुमशुदगी का रिपोर्ट, अस्सी घाट से बरामद

पुलिस ने बताया कि सनोज ने अपना मोबाइल ऑफ कर दिया था। मोबाइल ऑफ होने की वजह से उन्हें ढूंढना मुश्किल था। ऐसे में यूपी पुलिस संभावित स्थानों पर उनकी तलाश कर रही थी। इसी दौरान उन्हें वाराणसी के अस्सी घाट पर स्पॉट किया गया था। जिसके वाद वाराणसी पहुंचकर उन्हें सकुशल लखनऊ ले जाया गया है।

img

कंगना रनौत ने 'आप की अदालत' में किया 'इमरजेंसी' पर खुलासा, धमकियों के बीच बेबाकी से रखी अपनी बात, कहा – धमकियों से डरने वाली नहीं

'क्वीन' की स्टार नौ साल बाद इस लोकप्रिय टीवी शो में लौटीं और फिल्म के साथ-साथ उससे जुड़ी धमकियों पर भी बेबाकी से बात की। कंगना, जो सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपने विचार रखने के लिए जानी जाती हैं, अब 'इमरजेंसी' के लिए सुर्खियों में हैं, जिसके चलते उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। इन धमकियों पर

img

IC 814 Kandahar Hijack: आतंकियों के हिंदू नाम पर घमासान, इब्राहिम, शाहिद को बताया भोला शंकर, भाजपा ने की फ़िल्म बैन करने की मांग

फिल्म में जिन आतंकवादियों के नाम बदलकर भोला और शंकर रखे गए हैं, वे असल में मुस्लिम थे। वास्तविक नाम थे इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर, सन्नी अहमद, जहूर मिस्त्री और शाकिर। इस पर सोशल मीडिया पर भी फिल्म का विरोध हो रहा है और बहिष्कार की मांग की जा रही है।

img

आकांक्षा दूबे आत्महत्या केस: आरोपी संजय सिंह ने कोर्ट में डिस्चार्ज के लिए दायर की याचिका, वकील ने उठाए सवाल, मौत के डेढ़ साल बाद भी नहीं सुलझी गुत्थी

वकील सौरभ तिवारी ने अपनी बहस में कहा कि मामले की सीबीआई जांच की मांग उच्च न्यायालय में विचाराधीन है और राज्य सरकार और सीबीआई की ओर से जवाब भी आ चुका है। इस स्थिति में आरोपी को आरोपमुक्त करना उचित नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला से कुछ महत्वपूर्ण रिपोर्ट अभी तक नहीं आई हैं और

Latest News

Latest News