वाराणसी में 19 वर्षीय छात्रा से गैंगरेप के मामले में एक संगठित सेक्स रैकेट का एंगल सामने आया पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, एक-एक कर चौंकाने वाले राज सामने आ रहे हैं। अब तक इस केस में 12 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस वारदात का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है अनमोल गुप्ता, जो कांटिनेंटल कैफे का मालिक है।
अब तक पकड़े गए अधिकतर आरोपी नशे की लत से बुरी तरह प्रभावित हैं। पूछताछ में उन्होंने कबूला है कि अनमोल की संगत में उन्होंने ड्रग्स लेना शुरू किया था और वही उन्हें इस गंदी दुनिया में लेकर आया। पीड़ित छात्रा ने जिन लड़कों की पहचान की है, पुलिस अब उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
छात्रा की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। नशे के लगातार सेवन के कारण वह शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुकी है। डॉक्टरों ने उसे हेपेटाइटिस-बी से संक्रमित पाया है, और उसका इलाज पुलिस सुरक्षा के बीच चल रहा है। बताया गया है कि उसका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है और वह बार-बार चुप हो जाती है या रोने लगती है।
इस घिनौने कांड में तीन और आरोपियों — रेहान, जाहिर और मोहम्मद रज़ा को भी हिरासत में लिया गया है। ये तीनों सीधे अनमोल गुप्ता के कैफे से जुड़े थे। पूछताछ में उन्होंने भी छात्रा के साथ दुष्कर्म की बात कबूली है। इस मामले में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है — अनमोल गुप्ता का पिता शरद गुप्ता भी पहले से एक कुख्यात सेक्स रैकेट संचालक रहा है और दोनों पहले भी कानून के शिकंजे में आ चुके हैं।
पिछले 72 घंटों में तीन थानों की संयुक्त टीमों ने शहर के 41 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है। चेतगंज एसीपी गौरव कुमार के नेतृत्व में स्पा सेंटर, कैफे, होटल, ड्रिंक हाउस और हुक्का बारों पर कार्रवाई हो रही है। पुलिस अब तक 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच कर चुकी है और यह सिलसिला लगातार जारी है।