image
image

Latest News

एक्टर गोविंदा गोली लगने से घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती, भोर में हुआ हादसा

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा एक हादसे में अपने पैर पर गोली लगने से घायल हो गए हैं। यह गोली उनकी अपनी पिस्तौल से चली थी। यह घटना मंगलवार सुबह लगभग 4:45 बजे की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 60 वर्षीय गोविंदा अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे, तभी गलती से गोली चल गई। मुंबई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनकी रिवॉल्वर को जब्त कर लिया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी परमजीत सिंह दहिया ने बताया कि यह बंदूक पूरी तरह से लाइसेंसशुदा है।

 


गोविंदा को इलाज के लिए अंधेरी के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली लगने से उनके पैर में गहरी चोट आई और काफी खून बहने के कारण उनकी हालत गंभीर हो गई थी। हालांकि, शुरुआती इलाज के बाद अस्पताल के सूत्रों ने पुष्टि की है कि अब उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। उनकी पत्नी सुनीता इस समय उनके साथ अस्पताल में मौजूद हैं। 

 


गोविंदा, 'कुली नंबर 1', 'हीरो नंबर 1', 'राजा बाबू' और 'हद कर दी आपने' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं, पिछले पांच सालों से फिल्मों से दूर हैं। उनकी आखिरी फिल्म 'रंगीला राजा' 2019 में रिलीज हुई थी।

ये भी पढ़ें...

img

बंगाल पुलिस के डर से बनारस में छिपे थे ‘द डायरी ऑफ़ वेस्ट बंगाल’ के डायरेक्टर, लखनऊ में पत्नी ने दर्ज कराया था गुमशुदगी का रिपोर्ट, अस्सी घाट से बरामद

पुलिस ने बताया कि सनोज ने अपना मोबाइल ऑफ कर दिया था। मोबाइल ऑफ होने की वजह से उन्हें ढूंढना मुश्किल था। ऐसे में यूपी पुलिस संभावित स्थानों पर उनकी तलाश कर रही थी। इसी दौरान उन्हें वाराणसी के अस्सी घाट पर स्पॉट किया गया था। जिसके वाद वाराणसी पहुंचकर उन्हें सकुशल लखनऊ ले जाया गया है।

img

कंगना रनौत ने 'आप की अदालत' में किया 'इमरजेंसी' पर खुलासा, धमकियों के बीच बेबाकी से रखी अपनी बात, कहा – धमकियों से डरने वाली नहीं

'क्वीन' की स्टार नौ साल बाद इस लोकप्रिय टीवी शो में लौटीं और फिल्म के साथ-साथ उससे जुड़ी धमकियों पर भी बेबाकी से बात की। कंगना, जो सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपने विचार रखने के लिए जानी जाती हैं, अब 'इमरजेंसी' के लिए सुर्खियों में हैं, जिसके चलते उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। इन धमकियों पर

img

IC 814 Kandahar Hijack: आतंकियों के हिंदू नाम पर घमासान, इब्राहिम, शाहिद को बताया भोला शंकर, भाजपा ने की फ़िल्म बैन करने की मांग

फिल्म में जिन आतंकवादियों के नाम बदलकर भोला और शंकर रखे गए हैं, वे असल में मुस्लिम थे। वास्तविक नाम थे इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर, सन्नी अहमद, जहूर मिस्त्री और शाकिर। इस पर सोशल मीडिया पर भी फिल्म का विरोध हो रहा है और बहिष्कार की मांग की जा रही है।

img

आकांक्षा दूबे आत्महत्या केस: आरोपी संजय सिंह ने कोर्ट में डिस्चार्ज के लिए दायर की याचिका, वकील ने उठाए सवाल, मौत के डेढ़ साल बाद भी नहीं सुलझी गुत्थी

वकील सौरभ तिवारी ने अपनी बहस में कहा कि मामले की सीबीआई जांच की मांग उच्च न्यायालय में विचाराधीन है और राज्य सरकार और सीबीआई की ओर से जवाब भी आ चुका है। इस स्थिति में आरोपी को आरोपमुक्त करना उचित नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला से कुछ महत्वपूर्ण रिपोर्ट अभी तक नहीं आई हैं और

img

बड़ा निक लागेला बलम जी के बोलिया... आजमगढ़ में अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में बवाल, भीड़ ने फेंके जूते-चप्पल, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

आजमगढ़ महोत्सव का यह आयोजन 18 सितंबर से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में चल रहा था। पांच दिन तक चले इस महोत्सव का समापन रविवार को हुआ, जिसमें अक्षरा सिंह का कार्यक्रम मुख्य आकर्षण था। कार्यक्रम को देखने के लिए 20 हजार से अधिक लोग पहुंचे थे, जिससे भीड़ पर नियंत्रण कर पाना मुश्किल हो गया था। 

Latest News

Latest News