Latest News

एक्टिंग से ब्रेक लेंगे ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के एक्टर विक्रांत मैसी, कहा – घर लौटने का समय आ गया; आखिरी बार मिलेंगे...

मुंबई। बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता विक्रांत मैसी ने अचानक एक्टिंग से ब्रेक लेने का ऐलान कर फैंस को चौंका दिया है। "12th फेल" और "द साबरमती रिपोर्ट" जैसी चर्चित फिल्मों में अपने अभिनय से पहचान बना चुके विक्रांत ने यह जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साझा की।


"घर वापस जाने का समय आ गया है" - विक्रांत मैसी


विक्रांत ने अपनी पोस्ट में लिखा,


"हैलो, पिछले कुछ साल शानदार रहे हैं। आपके समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद। लेकिन अब समय आ गया है कि खुद को संतुलित करूं और घर लौट जाऊं। एक पति, पिता, बेटे और अभिनेता के रूप में। 2025 में हम आखिरी बार मिलेंगे।"


इस घोषणा के बाद उनके फैंस में निराशा की लहर दौड़ गई। किसी ने लिखा, "आप जैसे अभिनेता बहुत कम हैं। हमें अच्छे सिनेमा की जरूरत है," तो किसी ने सवाल किया, "सब ठीक है न?"

 


टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक का सफर


विक्रांत ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। धरम वीर, बालिका वधू, और कुबूल है जैसे शोज में अपनी अदाकारी से उन्होंने दर्शकों का दिल जीता। 2013 में फिल्म लुटेरा से बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद उन्होंने दिल धड़कने दो, छपाक और हालिया हिट 12th फेल जैसी फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी।


12th फेल में विक्रांत ने IPS अधिकारी मनोज कुमार का किरदार निभाया, जिसके लिए उन्हें व्यापक सराहना और अवॉर्ड्स मिले। हाल ही में रिलीज हुई द साबरमती रिपोर्ट में भी उनके अभिनय को काफी सराहा गया।


द साबरमती रिपोर्ट के बाद मिली थी धमकी


15 नवंबर को रिलीज हुई द साबरमती रिपोर्ट  गोधरा कांड और गुजरात दंगों पर आधारित थी। इस फिल्म के चलते विक्रांत को धमकियों का भी सामना करना पड़ा। उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि विरोधियों ने उनके परिवार, यहां तक कि उनके 9 महीने के बच्चे को भी निशाना बनाया।

 


फैंस को निराशा


भले ही विक्रांत ने एक्टिंग से ब्रेक की घोषणा कर दी हो, लेकिन उनके फैंस को उम्मीद है कि वह जल्द ही अपनी शानदार अदाकारी के साथ वापसी करेंगे। विक्रांत का यह कदम उनके व्यक्तिगत जीवन और संतुलन के लिए सराहनीय है, लेकिन सिनेमा जगत उनके जैसे अभिनेता की कमी महसूस करेगा।

ये भी पढ़ें...

img

बंगाल पुलिस के डर से बनारस में छिपे थे ‘द डायरी ऑफ़ वेस्ट बंगाल’ के डायरेक्टर, लखनऊ में पत्नी ने दर्ज कराया था गुमशुदगी का रिपोर्ट, अस्सी घाट से बरामद

पुलिस ने बताया कि सनोज ने अपना मोबाइल ऑफ कर दिया था। मोबाइल ऑफ होने की वजह से उन्हें ढूंढना मुश्किल था। ऐसे में यूपी पुलिस संभावित स्थानों पर उनकी तलाश कर रही थी। इसी दौरान उन्हें वाराणसी के अस्सी घाट पर स्पॉट किया गया था। जिसके वाद वाराणसी पहुंचकर उन्हें सकुशल लखनऊ ले जाया गया है।

img

कंगना रनौत ने 'आप की अदालत' में किया 'इमरजेंसी' पर खुलासा, धमकियों के बीच बेबाकी से रखी अपनी बात, कहा – धमकियों से डरने वाली नहीं

'क्वीन' की स्टार नौ साल बाद इस लोकप्रिय टीवी शो में लौटीं और फिल्म के साथ-साथ उससे जुड़ी धमकियों पर भी बेबाकी से बात की। कंगना, जो सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपने विचार रखने के लिए जानी जाती हैं, अब 'इमरजेंसी' के लिए सुर्खियों में हैं, जिसके चलते उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। इन धमकियों पर

img

IC 814 Kandahar Hijack: आतंकियों के हिंदू नाम पर घमासान, इब्राहिम, शाहिद को बताया भोला शंकर, भाजपा ने की फ़िल्म बैन करने की मांग

फिल्म में जिन आतंकवादियों के नाम बदलकर भोला और शंकर रखे गए हैं, वे असल में मुस्लिम थे। वास्तविक नाम थे इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर, सन्नी अहमद, जहूर मिस्त्री और शाकिर। इस पर सोशल मीडिया पर भी फिल्म का विरोध हो रहा है और बहिष्कार की मांग की जा रही है।

img

आकांक्षा दूबे आत्महत्या केस: आरोपी संजय सिंह ने कोर्ट में डिस्चार्ज के लिए दायर की याचिका, वकील ने उठाए सवाल, मौत के डेढ़ साल बाद भी नहीं सुलझी गुत्थी

वकील सौरभ तिवारी ने अपनी बहस में कहा कि मामले की सीबीआई जांच की मांग उच्च न्यायालय में विचाराधीन है और राज्य सरकार और सीबीआई की ओर से जवाब भी आ चुका है। इस स्थिति में आरोपी को आरोपमुक्त करना उचित नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला से कुछ महत्वपूर्ण रिपोर्ट अभी तक नहीं आई हैं और

img

बड़ा निक लागेला बलम जी के बोलिया... आजमगढ़ में अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में बवाल, भीड़ ने फेंके जूते-चप्पल, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

आजमगढ़ महोत्सव का यह आयोजन 18 सितंबर से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में चल रहा था। पांच दिन तक चले इस महोत्सव का समापन रविवार को हुआ, जिसमें अक्षरा सिंह का कार्यक्रम मुख्य आकर्षण था। कार्यक्रम को देखने के लिए 20 हजार से अधिक लोग पहुंचे थे, जिससे भीड़ पर नियंत्रण कर पाना मुश्किल हो गया था। 

Latest News

Latest News