Latest News
बरेली में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता से 25 लाख की ठगी, आयोग में अध्यक्ष का पद दिलाने के नाम पर लगाया चूना, जांच में जुटी पुलिस
बरेली। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता और रिटायर्ड पुलिस अधिकारी जगदीश पाटनी धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं। उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार में उच्च पद, आयोग में अध्यक्ष या उपाध्यक्ष का पद दिलाने का झांसा देकर 25 लाख रुपये की ठगी की गई।
कैसे हुई ठगी?
जगदीश पाटनी ने बताया कि आरोपी शिवेंद्र प्रताप सिंह उनके परिचित थे, जिन्होंने दिवाकर गर्ग और जूना अखाड़े के आचार्य जय प्रकाश से उनकी मुलाकात कराई। इन लोगों ने उन्हें ऊंचे पद दिलाने का वादा करते हुए 25 लाख रुपये की मांग की। पाटनी ने आरोपियों को 5 लाख रुपये नकद और शेष 20 लाख रुपये तीन अलग-अलग बैंकों से ट्रांसफर किए।
तीन महीने बीतने के बाद भी जब कोई कार्य नहीं हुआ, तो उन्होंने आरोपियों से संपर्क किया। आरोपियों ने ‘काम चल रहा है’ कहकर उन्हें आश्वस्त किया। लेकिन जब पाटनी ने पैसे वापस मांगे, तो उन्हें धमकियां मिलने लगीं।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
ठगी का एहसास होने पर जगदीश पाटनी ने बरेली के एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के निर्देश पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने शिवेंद्र प्रताप सिंह, आचार्य जय प्रकाश, और अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ठगों का नेटवर्क खंगाला जा रहा है। मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस इसे प्राथमिकता से हल करने में जुटी है।