image
image

Latest News

मिर्जापुर फैंस के लिए खुशखबरी: फिल्म में मुन्ना भैया और कंपाउंडर की धमाकेदार वापसी, 2026 में होगी रिलीज, फिर मचेगा भौकाल

मुंबई। पॉपुलर ओटीटी सीरीज ‘मिर्जापुर’ के तीन सफल सीजन के बाद, अब फैंस के लिए मेकर्स एक खास सरप्राइज लेकर आए हैं। एक्सेल मूवीज ने ‘मिर्जापुर द फिल्म’ की आधिकारिक घोषणा करते हुए 1 मिनट 30 सेकंड का एक टीज़र जारी किया है। इस फिल्म में मुन्ना भैया उर्फ दिव्येंदु शर्मा की वापसी की पुष्टि हो गई है, जिनका किरदार दूसरे सीजन में खत्म कर दिया गया था।


एक्सेल मूवीज ने फिल्म की घोषणा करते हुए कहा, ‘अब भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा भी।’ टीज़र में कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) कहते नजर आते हैं, ‘गद्दी का महत्व तो आप जानते ही हैं, लेकिन इस बार गद्दी से नहीं उठे तो रिस्क होगा।’ गुड्डू भैया (अली फजल) ने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘रिस्क लेना हमारी यूएसपी है। इस बार मिर्जापुर आपके पास नहीं आएगा, आपको मिर्जापुर के पास आना पड़ेगा।’

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Excel Entertainment (@excelmovies)


मुन्ना भैया और कंपाउंडर की जोरदार वापसी की झलक भी टीज़र में मिलती है। दिव्येंदु (मुन्ना भैया) ने कहा, ‘हिंदी फिल्मों के विलेन हैं हम और हिंदी फिल्में थिएटर में ही देखी जाती हैं। बोले थे न हम अमर हैं।’ इसी तरह कंपाउंडर का किरदार निभाने वाले अभिषेक बनर्जी भी फिल्म में लौट रहे हैं, जिन्हें पहले सीजन में मारा गया था।

 


यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी, और इसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर प्रोड्यूस करेंगे, जबकि गुरमीत सिंह इसे डायरेक्ट करेंगे। फिल्म की घोषणा के साथ ही *मिर्जापुर* गूगल और सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी है, जिससे फैंस की उत्सुकता अपने चरम पर है।

ये भी पढ़ें...

img

बंगाल पुलिस के डर से बनारस में छिपे थे ‘द डायरी ऑफ़ वेस्ट बंगाल’ के डायरेक्टर, लखनऊ में पत्नी ने दर्ज कराया था गुमशुदगी का रिपोर्ट, अस्सी घाट से बरामद

पुलिस ने बताया कि सनोज ने अपना मोबाइल ऑफ कर दिया था। मोबाइल ऑफ होने की वजह से उन्हें ढूंढना मुश्किल था। ऐसे में यूपी पुलिस संभावित स्थानों पर उनकी तलाश कर रही थी। इसी दौरान उन्हें वाराणसी के अस्सी घाट पर स्पॉट किया गया था। जिसके वाद वाराणसी पहुंचकर उन्हें सकुशल लखनऊ ले जाया गया है।

img

कंगना रनौत ने 'आप की अदालत' में किया 'इमरजेंसी' पर खुलासा, धमकियों के बीच बेबाकी से रखी अपनी बात, कहा – धमकियों से डरने वाली नहीं

'क्वीन' की स्टार नौ साल बाद इस लोकप्रिय टीवी शो में लौटीं और फिल्म के साथ-साथ उससे जुड़ी धमकियों पर भी बेबाकी से बात की। कंगना, जो सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपने विचार रखने के लिए जानी जाती हैं, अब 'इमरजेंसी' के लिए सुर्खियों में हैं, जिसके चलते उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। इन धमकियों पर

img

IC 814 Kandahar Hijack: आतंकियों के हिंदू नाम पर घमासान, इब्राहिम, शाहिद को बताया भोला शंकर, भाजपा ने की फ़िल्म बैन करने की मांग

फिल्म में जिन आतंकवादियों के नाम बदलकर भोला और शंकर रखे गए हैं, वे असल में मुस्लिम थे। वास्तविक नाम थे इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर, सन्नी अहमद, जहूर मिस्त्री और शाकिर। इस पर सोशल मीडिया पर भी फिल्म का विरोध हो रहा है और बहिष्कार की मांग की जा रही है।

img

आकांक्षा दूबे आत्महत्या केस: आरोपी संजय सिंह ने कोर्ट में डिस्चार्ज के लिए दायर की याचिका, वकील ने उठाए सवाल, मौत के डेढ़ साल बाद भी नहीं सुलझी गुत्थी

वकील सौरभ तिवारी ने अपनी बहस में कहा कि मामले की सीबीआई जांच की मांग उच्च न्यायालय में विचाराधीन है और राज्य सरकार और सीबीआई की ओर से जवाब भी आ चुका है। इस स्थिति में आरोपी को आरोपमुक्त करना उचित नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला से कुछ महत्वपूर्ण रिपोर्ट अभी तक नहीं आई हैं और

img

बड़ा निक लागेला बलम जी के बोलिया... आजमगढ़ में अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में बवाल, भीड़ ने फेंके जूते-चप्पल, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

आजमगढ़ महोत्सव का यह आयोजन 18 सितंबर से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में चल रहा था। पांच दिन तक चले इस महोत्सव का समापन रविवार को हुआ, जिसमें अक्षरा सिंह का कार्यक्रम मुख्य आकर्षण था। कार्यक्रम को देखने के लिए 20 हजार से अधिक लोग पहुंचे थे, जिससे भीड़ पर नियंत्रण कर पाना मुश्किल हो गया था। 

Latest News

Latest News