वाराणसी। सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए बयान के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश है। देश भर में सपा सांसद के बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। इस बीच वाराणसी में एबीवीपी कार्यकर्ताओं को सपा सांसद का पुतला दहन करने से पुलिस ने रोक दिया। छात्रों ने सपा सांसद के बयान को देश विरोधी मानसिकता वाला बताया। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
सपा सांसद द्वारा राणा सांगा को गद्दार कहे जाने से नाराज एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को हरिश्चंद्र कॉलेज के गेट के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान वह मैदागिन चौराहे पर सपा सांसद का पुतला दहन करने जा रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोक दिया और छात्रों को हिरासत में ले लिया। इक बीच काफी गहमागहमी का माहौल भी रहा। छात्रों और पुलिस की जमकर झड़प हुई।
प्रदर्शनरत छात्रों का कहना है कि समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद राम जी लाल सुमन द्वारा 'मेवाड़ के महाराणा वीर राणा सांगा' के खिलाफ बयान अत्यंत शर्मनाक है। राणा सांगा, जिन्होंने मुगलों के भारत में विस्तार को रोका, बाबर,लोढी और मालवा के सुल्तानों को कडी टक्कर दी और भारत की संस्कृति और धर्म की रक्षा की। किसी जाति या समाज के नहीं, बल्कि पूरे भारत के नायक वीर राणा सांगा को गद्दार कहने का सपा राज्यसभा सांसद द्वारा दुस्साहस किया गया। यह पूरे देश को शर्मसार कर देने वाला है।
सपा सांसद के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों में सौरभ यादव, आनंद मौर्य, प्रफूल पांडेय, शिवम् तिवारी, आशीष तिवारी, विशाल सिंह, अतुल सेठ, प्रियांशु वर्मा, हर्षित तिवारी, अनिकेत सेठ समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।