वाराणसी। भेलूपुरा स्थित वृद्धाश्रम में इस वर्ष भी वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी एवं WSC ओसम क्लब द्वारा "प्यार बांटते चलो" अभियान के अंतर्गत होली का उल्लासपूर्ण आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में वृद्ध माताओं के साथ मिलकर रंगों और खुशियों का आदान-प्रदान किया गया, जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान खिल उठी।
कार्यक्रम के दौरान सभी वृद्ध माताओं को घुटने की पट्टी (Knee Cap) प्रदान की गई, ताकि उनके घुटनों को सहारा मिल सके और दर्द से राहत मिले। सोसायटी की अध्यक्ष सोनी जायसवाल ने बताया कि वर्तमान समय में घुटने का दर्द एक गंभीर समस्या बन चुका है, जिससे न केवल बुजुर्ग बल्कि युवा भी प्रभावित हो रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए वृद्ध माताओं को Knee Cap वितरित किए गए, ताकि उनकी सेहत का ध्यान रखा जा सके और उन्हें चलने-फिरने में सुविधा मिले।
होली के इस अवसर पर वृद्ध माताओं को फल, मिठाई, बिस्कुट और अन्य खाने की सामग्रियां दी गईं। सभी सदस्यों ने मिलकर अबीर-गुलाल लगाया और होली के गीत गाकर माताओं को आनंदित किया। साथ ही, सभी माताओं को पेस्ट्री खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया गया। गर्मी को ध्यान में रखते हुए साड़ी और कॉटन के वस्त्रों का भी वितरण किया गया, जिससे माताओं को राहत मिले।
"प्यार बांटते चलो" अभियान के अंतर्गत सोसायटी की सदस्य जानकी, अनुपमा, कविता, वंदना जायसवाल, रेखा गुप्ता, रेखा अग्निहोत्री, पूजा और आरती शर्मा ने विशेष योगदान दिया। सभी ने वृद्ध माताओं को टोपी पहनाई, अबीर-टीका लगाया और होली के गीत गाते हुए गुलाल और फूलों की होली खेली। एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं और माताओं से आशीर्वाद लिया।