मिर्जापुर। मिर्जापुर जिले के पेरेंट्स को अपने बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए अब कहीं भटकने की ज़रूरत नहीं है। चंदौली के सुप्रसिद्ध सीपीएस ग्रुप की एक और शाखा यहां पर खुल गई है। जिससे यहां के छात्र-छात्राओं को कम फीस में बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
धारा-मठना, जमालपुर परिसर में सीपीएस ग्रुप के छठवें ब्रांच सेंट्रल पब्लिक स्कूल (CBSE) का विधिवत शुभारंभ किया गया। फाल्गुन पूर्णिमा के अवसर पर बीते शुक्रवार को विद्यालय परिसर में हवन और पूजन का आयोजन किया गया। वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न इस अनुष्ठान के बाद विद्यालय की आधिकारिक शुरुआत कर दी गई।
चंदौली में पांच ब्रांचों की सफलता के बाद सीपीएस ग्रुप अब अन्य जिलों में अपने पांव पसार रहा है। मिर्जापुर में बनी विद्यालय की शाखा में कई विषयों की पढ़ाई होगी।
सीपीएस ग्रुप के सीएमडी डॉ. विनय कुमार वर्मा ने बताया कि अब होली के बाद इस नए ब्रांच में प्ले ग्रुप से कक्षा 9 तक और कक्षा 11 में विज्ञान (साइंस), वाणिज्य (कॉमर्स), मानविकी (ह्यूमैनिटीज) और कृषि (एग्रीकल्चर) स्ट्रीम में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी। खास बात यह है कि एडमिशन फीस पूरी तरह निःशुल्क रखी गई है, जिससे अधिक से अधिक छात्र गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ उठा सकें।
ट्रांसपोर्ट सुविधा भी उपलब्ध
विद्यालय प्रशासन ने छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हर स्थान के लिए परिवहन (ट्रांसपोर्ट) सेवा भी उपलब्ध कराई है। इससे दूर-दराज के छात्र भी आसानी से विद्यालय आ-जा सकेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में सीपीएस ग्रुप का यह नया कदम क्षेत्र के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर साबित होगा।