image
image

Latest News

कानपुर में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से इंजीनियरिंग के 4 छात्रों समेत 5 की मौत, हड्डियों के टुकड़े इतने कि डॉक्टर्स भी गिन न पाए

कानपुर। कानपुर के सनिगवां रोड पर सोमवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार इंजीनियरिंग छात्रों समेत 5 लोगों की जान चली गई। ये सभी छात्र बीटेक की पढ़ाई कर रहे थे और रोज की तरह कॉलेज जा रहे थे, जब उनकी कार को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार के परखचे उड़ गए और कार में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। 


मरने वालों में कार चला रहे विजय साहू (54) के अलावा चार छात्र- प्रतीक सिंह (22), सतीश कुमार (21), आयुषी पटेल (18), और गरिमा त्रिपाठी (21) शामिल थे। ये सभी कानपुर के KDA कॉलोनी, सनिगवां रोड के निवासी थे और पीएसआईटी भौती से बीटेक कर रहे थे। सोमवार की सुबह जब ये छात्र अपने कॉलेज के लिए निकले, तो भौती से लगभग 2.5 किलोमीटर पहले एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। कार दो ट्रकों के बीच फंस गई और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे मौके पर ही सभी की मौत हो गई।

 


हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार वालों में मातम छा गया। परिवार के लोग अपने बच्चों के शव देखकर सदमे में आ गए और पोस्टमॉर्टम हाउस में चीख-पुकार मच गई। पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को परिवार वालों के सुपुर्द किया गया, जिससे घर में कोहराम मच गया।


पोस्टमॉर्टम में डॉक्टर भी हैरान


हादसे में मारे गए चारों छात्रों और ड्राइवर के शवों की हालत इतनी खराब थी कि डॉक्टर भी हैरान रह गए। पोस्टमॉर्टम करने वाली टीम ने बताया कि उनके शरीर बुरी तरह से क्रश हो चुके थे, जिससे उनकी हड्डियां कई जगह से टूट गई थीं। इस भयानक स्थिति के कारण मौत हुई थी।

 


शव घर पहुंचते ही गमगीन माहौल 


शाम को जब पांचों मृतकों के शव घर पहुंचे, तो पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया। परिवार के लोग अपने बच्चों को देखकर बिलख उठे। इस दर्दनाक हादसे से पूरा मोहल्ला शोक में डूब गया। हर कोई इस घटना को लेकर गम में डूबा था और मोहल्ले के लोग दुखी परिवार की मदद करने में लगे रहे।


ट्रक चालकों के खिलाफ FIR दर्ज


प्रतीक के पिता राजेश सिंह ने सचेंडी थाने में दोनों ट्रक चालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और मालिकों से संपर्क करके ड्राइवरों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पांचों मृतकों की ओर से सामूहिक एफआईआर दर्ज कराई गई है और जल्द ही ट्रक चालकों को गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...

img

वाराणसी में कल होगा सियासी जमावड़ा, एक ओर राहुल-अखिलेश तो दूसरी ओर ओवैसी-पल्लवी भरेंगे हुंकार, रोड शो व जनसभा की तैयारी

नरेंद्र मोदी, प्रियंका व डिंपल के रोड-शो के बाद अब राहुल और अखिलेश इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में वाराणसी से जनसभा करेंगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

img

चंदौली लोकसभा में अमित शाह ने विरोधियों को जमकर लताड़ा, कहा – तीसरी पारी में POK भी हमारा होगा

img

वाराणसी में सीएम योगी ने अजय राय और कांग्रेस पर तंज कसा, कहा – इन्होंने माफियाओं के आगे टेक दिए घुटने

कांग्रेस के प्रत्याशी के भाई अवधेश राय की हत्या माफिया ने किया था। लेकिन इन्होंने इन माफिया के सामने घुटना टेकने का काम किया था। आज भारतीय जनता पार्टी उसके बड़े भाई अवधेश राय और गाजीपुर के कृष्णानंद राय को श्रद्धांजलि दे रही है।

img

दिल्ली से बनारस आ रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, घंटों हलकान रहीं एजेंसियां

इंडियो 6E2211 फ्लाइट ने दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर यात्रियों को लेकर बनारस के लिए उड़ान भरी। इसी दौरान फ्लाइट में बम की सूचना मिली। इससे हड़कंप मच गया।

img

पूर्वांचल में सबसे गर्म वाराणसी व चंदौली: आसमान से बरस रही आग, सड़कों पर चलना दूभर, तापमान पहुंचा 47 डिग्री के पार

पिछले पांच-छह दिनों से मौसम तल्ख हुआ है। दिन में तीखी धूप के साथ ही रात का तापमान भी अब सामान्य से अधिक पहुंच जा रहा। इसकी वजह से न तो दिन में चैन है और न रात में राहत मिल रही है।

Latest News

Latest News