Latest News
वाराणसी में सीएम योगी ने अजय राय और कांग्रेस पर तंज कसा, कहा – इन्होंने माफियाओं के आगे टेक दिए घुटने
वाराणसी। वाराणसी के सेवापुरी में आयोजित जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय और कांग्रेस पर तंज कसा। योगी ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी के भाई अवधेश राय की हत्या माफिया ने किया था। लेकिन इन्होंने इन माफिया के सामने घुटना टेकने का काम किया था। आज भारतीय जनता पार्टी उसके बड़े भाई अवधेश राय और गाजीपुर के कृष्णानंद राय को श्रद्धांजलि दे रही है।
योगी ने कहा जब BJP विधायक कृष्णानंद राय, रमेश पटेल और कक्कू यादव की हत्या हुई। जब प्रयागराज में उमेश पाल और राजू पाल की हत्या हुई थी। तब हमने कहा था कि इन माफिया को मिट्टी में मिलाना ही चाहिए। आज आप देख रहे होंगे कि समाजवादी पार्टी जिन माफियाओं के सामने नांक रगड़ती थी, आज उन माफिया को मिट्टी में मिलाकर यहां पर शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देती है। BJP के पूर्व विधायक कृष्णानंद राय और स्वर्गीय अवधेश राय को भी श्रद्धांजलि देते हैं। इसलिए कह रहा हूं कि सुरक्षा हो या सम्मान, सिर्फ भाजपा ही दे सकती है।
आजादी के बाद 70 साल तक उपेक्षा का दंश झेलती रही काशी
योगी ने कहा, "बोलते-बोलते मेरी आवाज थक चुकी है। लेकिन आप लोगों की ऊर्जा देखकर मेरी थकावट दूर हो गई। आजादी के बाद 70 साल बाद तक काशी उपेक्षा का दंश झेलती रही। गलियां गंदी थी। गंगा और वरुणा नदी यहां से बहती है। अस्सी नदी को समाप्त कर दिया गया। काशी के घाटों की दुर्गति थी। झूलते हुए तार दुर्घटनाओं को आमंत्रित करते थे। 10 साल के मोदी के कार्यकाल के बाद ये तस्वीर बदल गई है।"
इससे पहले वाराणसी के सेवापुरी जनसभा स्थल पर पहुंचने के बाद CM योगी का जय श्री राम के जयघोष के साथ स्वागत हुआ। दीर्घा में बैठे कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों ने मोदी-योगी जय श्री राम के नारे लगाए। मंच पर पहुंचते ही CM योगी ने सभी कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद हर-हर महादेव के जयघोष के साथ स्थानीय नेताओं ने योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया।