image
image

Latest News

चंदौली लोकसभा में अमित शाह ने विरोधियों को जमकर लताड़ा, कहा – तीसरी पारी में POK भी हमारा होगा

वाराणसी/चंदौली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि तीसरी पारी में POK अपना होगा। 4 जून के बाद राहुल बाबा EVM पर राग अलापते नजर आयेंगे। पहले कहते थे कि 370 हटा तो खून की नदियां बह जाएंगी। अब वहां कोई कंकड़ भी नहीं मारने वाला है। 


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को चंदौली संसदीय क्षेत्र के अजगरा विधानसभा के गोसाईपुर में सोमवार को चुनावी जनसभा को संबोधित क्र रहे थे इस दौरान उन्होंने अपने तीखे स्वर में विपक्षी दलों को खूब लताड़ा। अमित शाह ने कहा कि छह चरण का चुनाव होने के बाद नरेंद्र मोदी 310 सीटें जीत रहे हैं। सातवें चरण में 400 पार करने की आप लोगों की जिम्मेदारी है। चार जून को चार बजे राहुल बाबा की प्रेस कांफ्रेंस होगी, जिसमें वे कहेंगे कि ईवीएम से हराया गया है। 


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चंदौली संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ० महेंद्र नाथ पांडेय को जिताने और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए लोगों से हाथ उठवा कर वोट करने की अपील की। अमित शाह ने अपने तीखे अंदाज में विरोधियों को जमकर आड़े हाथों लिया। नाम गिनाते हुए उन्होंने कहा कि इनके पास कोई नेता नही है। राहुल बाबा कहते थे कि 370 हटा तो खून की नदियां बह जाएगी, लेकिन अब वहां कोई कंकड़ मारने वाला भी नही है। हमारी सरकार बनाओ तो POK भी हमारा होगा। POK हमारा हिस्सा रहा है और रहेगा। मोदी ने पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों को मारने का काम किया है। पाकिस्तान को सिर्फ मोदी ही जबाब दे सकते है। 


योगी ने गुंडों को उल्टा लटकाया, मोदी ने नक्सलवाद मिटाया


अमित शाह ने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी, कांग्रेस ने कार सेवकों पर गोली चलवाई और दूसरी तरफ राम मंदिर बनाने वाले मोदीजी है। आप को तय करना है कि किसे वोट करना है। अमित शाह ने योगी की प्रशंसा करते हुए कहा कि योगी ने गुंडों को उल्टा करने का काम किया है। उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मोदी ने नक्सलवाद को मिटाया। विश्वनाथ मंदिर बनवाया। गरीबो को पांच किलो राशन दिया वगैरह-वगैरह। उन्होंने कहा कि चंदौली भाजपा के लिए उपजाऊ जमीन है। एक तरफ मोदी का कर्म क्षेत्र वाराणसी तो वही चंदौली राजनाथ सिंह का जन्मस्थली है। 


जनसभा में गृह मंत्री अमित शाह को चांदी का त्रिशूल भेंट कर सम्मानित किया गया। संचालन अनिल सिंह ने किया। इस दौरान अमर पाल मौर्य, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह व साधना सिंह, डॉ० महेंद्र सिंह, विधायक त्रिभुवन राम, सुशील सिंह व रमेश जायसवाल, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीनिकेतन मिश्रा, मुन्नू जायसवाल, अखंड सिंह, सर्वेश कुशवाहा, ओमकार केशरी, शैलेश मिश्रा आदि रहे। 


मोदीजी पर भ्रष्टाचार के 25 पैसे का भी आरोप नहीं है: अमित शाह


गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एक तरफ 12 लाख करोड़ भ्रष्टाचार करने वाली गठबंधन पार्टी और दूसरी ओर 25 पैसे का भी आरोप नहीं लगने वाले मोदीजी। गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान में घुसकर मुंहतोड़ जबाव दिया। गरीब के घर में गैस-चूल्हा, पांच लाख की दवाईयां, शौचालय, मुफ्त राशन दिया। उन्होंने कहा कि बिना छुट्टी के देश के लिए मेहनत करते हैं मोदीजी। आप सभी लोग चंदौली लोकसभा के लोकप्रिय प्रत्याशी डॉ० महेंद्र नाथ पांडेय को तीसरी बार पुन: सांसद बनाएं। क्षेत्र के विकास की गति को बरकरार रखने किए पहली जून को बूथ पर मतदान कर भाजपा को जिताएं। 


ये भी पढ़ें...

img

वाराणसी में कल होगा सियासी जमावड़ा, एक ओर राहुल-अखिलेश तो दूसरी ओर ओवैसी-पल्लवी भरेंगे हुंकार, रोड शो व जनसभा की तैयारी

नरेंद्र मोदी, प्रियंका व डिंपल के रोड-शो के बाद अब राहुल और अखिलेश इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में वाराणसी से जनसभा करेंगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

img

चंदौली लोकसभा में अमित शाह ने विरोधियों को जमकर लताड़ा, कहा – तीसरी पारी में POK भी हमारा होगा

img

वाराणसी में सीएम योगी ने अजय राय और कांग्रेस पर तंज कसा, कहा – इन्होंने माफियाओं के आगे टेक दिए घुटने

कांग्रेस के प्रत्याशी के भाई अवधेश राय की हत्या माफिया ने किया था। लेकिन इन्होंने इन माफिया के सामने घुटना टेकने का काम किया था। आज भारतीय जनता पार्टी उसके बड़े भाई अवधेश राय और गाजीपुर के कृष्णानंद राय को श्रद्धांजलि दे रही है।

img

दिल्ली से बनारस आ रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, घंटों हलकान रहीं एजेंसियां

इंडियो 6E2211 फ्लाइट ने दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर यात्रियों को लेकर बनारस के लिए उड़ान भरी। इसी दौरान फ्लाइट में बम की सूचना मिली। इससे हड़कंप मच गया।

img

पूर्वांचल में सबसे गर्म वाराणसी व चंदौली: आसमान से बरस रही आग, सड़कों पर चलना दूभर, तापमान पहुंचा 47 डिग्री के पार

पिछले पांच-छह दिनों से मौसम तल्ख हुआ है। दिन में तीखी धूप के साथ ही रात का तापमान भी अब सामान्य से अधिक पहुंच जा रहा। इसकी वजह से न तो दिन में चैन है और न रात में राहत मिल रही है।

Latest News

Latest News