image
image

Latest News

पूर्वांचल में सबसे गर्म वाराणसी व चंदौली: आसमान से बरस रही आग, सड़कों पर चलना दूभर, तापमान पहुंचा 47 डिग्री के पार

वाराणसी/चंदौली। मई के आखिरी सप्ताह में ही गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाया है। इस सप्ताह के शुरूआत से ही गर्मी अपने चरम पर है। पूर्वांचल में वाराणसी और चंदौली में तापमान आसमान छू रहा है। यहां आसमान से जैसे आग बरस रही है। वाराणसी में जहां मंगलवार को तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं चंदौली में तापमान 49 डिग्री तक पहुंच गया। 


वाराणसी में घाटों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। आम दिनों में भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर भी सन्नाटा छाया हुआ है। पूर्वांचल में बनारस और चंदौली सबसे अधिक तप रहा है। आसपास के जिलों में भी धूप व गर्मी बेहाल कर रही है। मौसम विभाग ने भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है। ऐसे में सावधानी जरूरी है। 


बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान बना है। हालांकि इसका असर पश्चिमी बिहार और यूपी तक बहुत कम है। ऐसे में इस सप्ताह गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही। पिछले पांच-छह दिनों से मौसम तल्ख हुआ है। दिन में तीखी धूप के साथ ही रात का तापमान भी अब सामान्य से अधिक पहुंच जा रहा। इसकी वजह से न तो दिन में चैन है और न रात में राहत मिल रही है। ऐसे में लोगों का पूरा समय पसीना पोंछते ही बीत रहा है।

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस सप्ताह गर्मी से राहत के आसार नहीं है। तापमान और बढ़ सकता है। वहीं लू का भी प्रकोप देखने को मिलेगा। दरअसल, नौतपा में सूरज की किरणें धरती पर सीधी पढ़ने की वजह से गर्मी बढ़ी है। मानों आसमान से आग बरस रही हो। इसकी वजह से दिन 11 बजे तक सड़कें सूनी हो जा रहीं। वहीं हमेशा गुलजार रहने वाले घाटों पर भी सन्नाटा दिख रहा है।


ये भी पढ़ें...

img

वाराणसी में कल होगा सियासी जमावड़ा, एक ओर राहुल-अखिलेश तो दूसरी ओर ओवैसी-पल्लवी भरेंगे हुंकार, रोड शो व जनसभा की तैयारी

नरेंद्र मोदी, प्रियंका व डिंपल के रोड-शो के बाद अब राहुल और अखिलेश इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में वाराणसी से जनसभा करेंगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

img

चंदौली लोकसभा में अमित शाह ने विरोधियों को जमकर लताड़ा, कहा – तीसरी पारी में POK भी हमारा होगा

img

वाराणसी में सीएम योगी ने अजय राय और कांग्रेस पर तंज कसा, कहा – इन्होंने माफियाओं के आगे टेक दिए घुटने

कांग्रेस के प्रत्याशी के भाई अवधेश राय की हत्या माफिया ने किया था। लेकिन इन्होंने इन माफिया के सामने घुटना टेकने का काम किया था। आज भारतीय जनता पार्टी उसके बड़े भाई अवधेश राय और गाजीपुर के कृष्णानंद राय को श्रद्धांजलि दे रही है।

img

दिल्ली से बनारस आ रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, घंटों हलकान रहीं एजेंसियां

इंडियो 6E2211 फ्लाइट ने दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर यात्रियों को लेकर बनारस के लिए उड़ान भरी। इसी दौरान फ्लाइट में बम की सूचना मिली। इससे हड़कंप मच गया।

img

पूर्वांचल में सबसे गर्म वाराणसी व चंदौली: आसमान से बरस रही आग, सड़कों पर चलना दूभर, तापमान पहुंचा 47 डिग्री के पार

पिछले पांच-छह दिनों से मौसम तल्ख हुआ है। दिन में तीखी धूप के साथ ही रात का तापमान भी अब सामान्य से अधिक पहुंच जा रहा। इसकी वजह से न तो दिन में चैन है और न रात में राहत मिल रही है।

Latest News

Latest News