image
image

Latest News

यूपी – बिहार बॉर्डर पर ADG की छापेमारी, अवैध वसूली कर रहे 3 पुलिसकर्मियों समेत 20 गिरफ्तार, पूरी चौकी सस्पेंड, थानेदार फरार

बलिया में यूपी-बिहार बॉर्डर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पुलिस वाले ही अवैध वसूली कर रहे थे। ये सभी ट्रकों से पैसे लेकर शराब, मवेशी और बालू लदे ट्रकों को पार कराते थे। इस कृत्य में थाने के चालक से लेकर एसओ तक के अधिकारी शामिल थे। ADG वाराणसी पीयूष मोर्डिया ने STF की टीम के साथ सिविल ड्रेस में बुधवार आधी रात छापेमारी की। जिसमें उन्होंने सभी को रंगे हाथ पकड़ा।


ADG ने इस घटना में शामिल 3 पुलिसकर्मियों समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं नरहीं इंस्पेक्टर व कई पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गये। ADGने तत्काल इस मामले में एक्शन लेते हुए कोरंटाडीह चौकी के सभी 7 पुलिसकर्मियों और इंस्पेक्टर नरही पन्ने लाल को सस्पेंड कर दिया।


ADG बुधवार रात 12 बजे STF टीम के साथ सिविल ड्रेस में बलिया के नरहीं पहुंचे। यहां उन्होंने 3 पुलिसकर्मियों समेत 20 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा। इंस्पेक्टर नरहीं व कई पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गये। ADG ने इस पर कड़ा एक्शन लेते हुए सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड किया और उनके खिलाफ वहीं FIR दर्ज कराया, जहां ये लोग ड्यूटी करते थे। पूरा मामला भरौली बिहार-यूपी बॉर्डर का है।

 

डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण ने बताया- इस एंट्री-एग्जिट पाॅइंट से रोजाना रात में 1000 ट्रक गुजरते हैं। पुलिस वाले हर ट्रक से 500 रुपए की वसूली करते थे। हर रोज करीब 5 लाख की वसूली थी। मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- ये अपराध के खिलाफ 'जोरी टॉलरेंस' का भंडाफोड़ है।

 

डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण ने बताया- कुछ समय से हमें सूचना मिल रही थी कि नरही क्षेत्र के भरौली तिराहे पर यूपी-बिहार के एंट्री-एग्जिट पॉइंट पर ट्रकों से अवैध वसूली चल रही है। इसके बाद एडीजी जोन वाराणसी और मैंने सिविल ड्रेस में यहां की रेकी की। इसके बाद अच्छे से प्लान करके बुधवार देर रात रेड डाली गई। अधिकारियों की टीम जब भरौली तिराहे पर पहुंची तो वहां 2 पुलिसकर्मी अवैध वसूली कर रहे थे। टीम ने उन्हें हिरासत में लिया। 3 पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए।

 


इसके बाद टीम भरौली तिराहे के आगे कोरंटाडीह चौकी पर पहुंची। चौकी के पुलिसकर्मी भी यहां अवैध वसूली कर रहे थे। यहां से एसटीएफ की टीम ने एक सिपाही और एक स्थानीय युवक को गिरफ्तार किया है। जबकि कुछ पुलिसकर्मी फरार हो गए। STF की टीम ने कुल मिलाकर 17 सिविलियन और 3 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है।

 

टीम को पुलिसकर्मियों के पास से 37500 रुपए मिले हैं। 14 बाइक भी बरामद हुए हैं। गुरुवार सुबह सभी आरोपियों को बॉर्डर से कैदी वाहन में नरही थाने पर लाया गया। टीम ने 50 मोबाइल और वसूली रजिस्टर जब्त किया गया है। SO के सरकारी आवास को भी सील कर दिया गया।


यहां तस्करी के ट्रकों से अवैध वसूली के कारण बलिया से गाजीपुर के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे तक 18 किमी जाम लगता था। शिकायत यह भी थी कि पुलिस ने वसूली के लिए यहां निजी लोगों को कमीशन पर लगा रखा था। फिलहाल हिरासत में लिए पुलिसकर्मियों से पूछताछ जारी है।

ये भी पढ़ें...

img

वाराणसी में कल होगा सियासी जमावड़ा, एक ओर राहुल-अखिलेश तो दूसरी ओर ओवैसी-पल्लवी भरेंगे हुंकार, रोड शो व जनसभा की तैयारी

नरेंद्र मोदी, प्रियंका व डिंपल के रोड-शो के बाद अब राहुल और अखिलेश इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में वाराणसी से जनसभा करेंगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

img

चंदौली लोकसभा में अमित शाह ने विरोधियों को जमकर लताड़ा, कहा – तीसरी पारी में POK भी हमारा होगा

img

वाराणसी में सीएम योगी ने अजय राय और कांग्रेस पर तंज कसा, कहा – इन्होंने माफियाओं के आगे टेक दिए घुटने

कांग्रेस के प्रत्याशी के भाई अवधेश राय की हत्या माफिया ने किया था। लेकिन इन्होंने इन माफिया के सामने घुटना टेकने का काम किया था। आज भारतीय जनता पार्टी उसके बड़े भाई अवधेश राय और गाजीपुर के कृष्णानंद राय को श्रद्धांजलि दे रही है।

img

दिल्ली से बनारस आ रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, घंटों हलकान रहीं एजेंसियां

इंडियो 6E2211 फ्लाइट ने दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर यात्रियों को लेकर बनारस के लिए उड़ान भरी। इसी दौरान फ्लाइट में बम की सूचना मिली। इससे हड़कंप मच गया।

img

पूर्वांचल में सबसे गर्म वाराणसी व चंदौली: आसमान से बरस रही आग, सड़कों पर चलना दूभर, तापमान पहुंचा 47 डिग्री के पार

पिछले पांच-छह दिनों से मौसम तल्ख हुआ है। दिन में तीखी धूप के साथ ही रात का तापमान भी अब सामान्य से अधिक पहुंच जा रहा। इसकी वजह से न तो दिन में चैन है और न रात में राहत मिल रही है।

Latest News

Latest News