Latest News

बरेली में गूगल मैप की वजह से फिर हादसा: कार नहर में गिरी, बाल-बाल बचे तीन सवार, 8 दिन पहले 3 दोस्तों की हुई थी मौत

बरेली। बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक और हादसा गूगल मैप की वजह से हुआ। मंगलवार सुबह घने कोहरे के बीच गूगल मैप के दिखाए गलत रास्ते पर चलते हुए एक कार पीलीभीत रोड स्थित कलापुर नहर में गिर गई। कार में तीन युवक सवार थे, जो इस हादसे में बाल-बाल बच गए।


दिव्यांशु नामक युवक ने समय रहते अपनी जान बचाई और अपने दोनों दोस्तों शिवम व प्रकाश को भी बाहर निकाला। घटना में तीनों को मामूली चोटें आईं। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कार को क्रेन के जरिए बाहर निकाला गया।


गूगल मैप का शॉर्टकट बना हादसे की वजह


घटना का कारण गूगल मैप द्वारा दिखाया गया शॉर्टकट रास्ता था। यह रास्ता नहर की टूटी पुलिया से होकर गुजरता है, जहां से चार पहिया वाहन नहीं गुजर सकते। सुबह घना कोहरा होने के कारण पुलिया की स्थिति साफ नजर नहीं आई, और कार सीधे नहर में गिर गई।


कार सवार युवक दिव्यांशु लखनऊ के, शिवम कानपुर के, और प्रकाश बनारस के रहने वाले हैं। ये लोग टाटा टिगोर (HR 79D9286) कार से कानपुर से पीलीभीत जा रहे थे। रास्ते में गूगल मैप ने बरकापुर तिराहे के पास से शॉर्टकट दिखाया, जहां यह हादसा हुआ।


स्थानीय लोगों ने की मदद, पुलिस पहुंची मौके पर


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब छह बजे कार घने कोहरे के कारण टूटी पुलिया को नहीं देख सकी और नहर में गिर गई। मौके पर मौजूद रामवीर और अन्य ग्रामीणों ने दिव्यांशु को बाहर आते देखा। उन्होंने अपने दोनों दोस्तों को भी सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की।


दिव्यांशु ने तुरंत पुलिस को 112 नंबर पर कॉल कर सहायता मांगी। इज्जतनगर थाना पुलिस और पीआरवी की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला।


एसपी सिटी ने की पुष्टि


एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि तीनों युवक गूगल मैप के निर्देशों का पालन करते हुए शॉर्टकट रास्ते पर चले गए, जहां पुलिया क्षतिग्रस्त थी। उन्होंने कहा, "गनीमत रही कि कार की स्पीड धीमी थी, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।"


पिछले हफ्ते भी हुआ था ऐसा ही हादसा


आठ दिन पहले भी बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में गूगल मैप की वजह से बड़ा हादसा हुआ था। रामगंगा नदी पर एक अधूरे पुल से कार नीचे गिर गई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी।


यह हादसा तब हुआ, जब मैनपुरी निवासी कौशल और फर्रुखाबाद के विवेक व अमित गूगल मैप के सहारे गुरुग्राम से बरेली के फरीदपुर आ रहे थे। कोहरे के कारण अधूरे पुल को देख नहीं सके और कार नदी में जा गिरी।

 


लापरवाही का सवाल: प्रशासन और सेतु निगम पर उठी उंगलियां


रामगंगा हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सेतु निगम की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। अधूरे पुल पर बैरिकेडिंग या चेतावनी बोर्ड न होने के कारण यह हादसा हुआ। लोगों का कहना है कि प्रशासन और सेतु निगम की ओर से सतर्कता बरती जाती, तो तीनों युवकों की जान बचाई जा सकती थी।


गूगल मैप के शॉर्टकट पर सवाल


दोनों घटनाओं में गूगल मैप द्वारा दिखाए गए शॉर्टकट को हादसों की मुख्य वजह माना जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि गूगल मैप अक्सर बिना जांचे-परखे रास्ते दिखा देता है, जो दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें...

img

वाराणसी में कल होगा सियासी जमावड़ा, एक ओर राहुल-अखिलेश तो दूसरी ओर ओवैसी-पल्लवी भरेंगे हुंकार, रोड शो व जनसभा की तैयारी

नरेंद्र मोदी, प्रियंका व डिंपल के रोड-शो के बाद अब राहुल और अखिलेश इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में वाराणसी से जनसभा करेंगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

img

चंदौली लोकसभा में अमित शाह ने विरोधियों को जमकर लताड़ा, कहा – तीसरी पारी में POK भी हमारा होगा

img

वाराणसी में सीएम योगी ने अजय राय और कांग्रेस पर तंज कसा, कहा – इन्होंने माफियाओं के आगे टेक दिए घुटने

कांग्रेस के प्रत्याशी के भाई अवधेश राय की हत्या माफिया ने किया था। लेकिन इन्होंने इन माफिया के सामने घुटना टेकने का काम किया था। आज भारतीय जनता पार्टी उसके बड़े भाई अवधेश राय और गाजीपुर के कृष्णानंद राय को श्रद्धांजलि दे रही है।

img

दिल्ली से बनारस आ रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, घंटों हलकान रहीं एजेंसियां

इंडियो 6E2211 फ्लाइट ने दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर यात्रियों को लेकर बनारस के लिए उड़ान भरी। इसी दौरान फ्लाइट में बम की सूचना मिली। इससे हड़कंप मच गया।

img

पूर्वांचल में सबसे गर्म वाराणसी व चंदौली: आसमान से बरस रही आग, सड़कों पर चलना दूभर, तापमान पहुंचा 47 डिग्री के पार

पिछले पांच-छह दिनों से मौसम तल्ख हुआ है। दिन में तीखी धूप के साथ ही रात का तापमान भी अब सामान्य से अधिक पहुंच जा रहा। इसकी वजह से न तो दिन में चैन है और न रात में राहत मिल रही है।

Latest News

Latest News