image
image

Latest News

बाबा सिद्दीकी के शूटर्स ने 32 हजार में खरीदी थी सेकंड हैंड बाइक, एक्सीडेंट होने पर ऑटो से आए और मार दी गोली, शर्ट बदलकर भाग निकले – Baba Siddqui Murder Case

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच में तेजी आई है। क्राइम ब्रांच के सूत्रों के अनुसार, इस हत्याकांड में बिश्नोई गैंग के दो अलग-अलग मॉड्यूल शामिल थे। बाबा सिद्दीकी की हत्या को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने पहले एक सेकंड-हैंड बाइक खरीदी और 25 दिनों तक मुंबई में रहकर उनकी गतिविधियों पर नजर रखी। 12 अक्टूबर को निर्मल नगर में जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

 


बाइक से गिरे शूटर्स, बदला हत्या का प्लान


आरोपी शुभम लोनकर के गिरफ्तार भाई प्रवण लोनकर ने दूसरे आरोपी हरीश के बैंक खाते में 60,000 रुपये बाइक खरीदने के लिए ट्रांसफर किए थे। आरोपियों ने बाइक का उपयोग करते हुए कई बार रेकी की, लेकिन एक दिन दो शूटर बाइक से गिर गए, जिससे उन्हें लगा कि बाइक से हत्या करने में जोखिम है। इसके बाद उन्होंने बाइक का प्लान रद्द कर ऑटो से वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इस बाइक को जब्त कर लिया है।


पहचान छिपाने के लिए साथ लाए थे एक्स्ट्रा शर्ट


वारदात के दिन आरोपियों ने पहचान बदलने के लिए एक-एक अतिरिक्त शर्ट अपने साथ रखी थी। हत्या के बाद तीन में से दो शूटरों ने शर्ट बदल भी ली थी। हत्या में तीन पिस्तौलों का इस्तेमाल किया गया था—एक ऑस्ट्रेलियाई ग्लॉक, एक तुर्की पिस्तौल, और एक देसी हथियार। पुलिस ने इन तीनों हथियारों को बरामद कर लिया है।


जीशान सिद्दीकी के कार्यालय को क्यों चुना गया?


शूटर्स ने 25 दिनों तक बाबा सिद्दीकी के मूवमेंट का अध्ययन किया। उन्होंने देखा कि सिद्दीकी अधिकतर समय अपनी गाड़ी में ही रहते थे, लेकिन जब वे जीशान के कार्यालय आते थे, तो कुछ दूरी पैदल चलते थे। इस जानकारी के आधार पर शूटर्स ने जीशान सिद्दीकी के ऑफिस को वारदात स्थल के रूप में चुना।

 


हत्या के संभावित कारणों की जांच


क्राइम ब्रांच फिलहाल चार एंगल से इस हत्याकांड की जांच कर रही है, जिसमें प्रमुख एंगल्स हैं:


1. प्रॉपर्टी विवाद


2. एसआरए प्रोजेक्ट से जुड़ा विवाद


3. राजनीतिक रंजिश


4. सलमान खान के करीबी होने के चलते


कौन थे बाबा सिद्दीकी?


बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र की राजनीति का एक चर्चित चेहरा थे। इस साल उन्होंने कांग्रेस छोड़कर एनसीपी (अजित गुट) का दामन थामा था। 48 सालों तक कांग्रेस से जुड़े रहे सिद्दीकी तीन बार बांद्रा पश्चिम से विधायक भी रह चुके थे। उन्होंने महाराष्ट्र में राज्य मंत्री का पद भी संभाला था। उन्हें उनकी भव्य इफ्तार पार्टियों के लिए जाना जाता था, जहां बॉलीवुड के बड़े सितारे, जैसे सलमान खान और शाहरुख खान, शरीक होते थे।

ये भी पढ़ें...

img

वाराणसी में कल होगा सियासी जमावड़ा, एक ओर राहुल-अखिलेश तो दूसरी ओर ओवैसी-पल्लवी भरेंगे हुंकार, रोड शो व जनसभा की तैयारी

नरेंद्र मोदी, प्रियंका व डिंपल के रोड-शो के बाद अब राहुल और अखिलेश इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में वाराणसी से जनसभा करेंगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

img

चंदौली लोकसभा में अमित शाह ने विरोधियों को जमकर लताड़ा, कहा – तीसरी पारी में POK भी हमारा होगा

img

वाराणसी में सीएम योगी ने अजय राय और कांग्रेस पर तंज कसा, कहा – इन्होंने माफियाओं के आगे टेक दिए घुटने

कांग्रेस के प्रत्याशी के भाई अवधेश राय की हत्या माफिया ने किया था। लेकिन इन्होंने इन माफिया के सामने घुटना टेकने का काम किया था। आज भारतीय जनता पार्टी उसके बड़े भाई अवधेश राय और गाजीपुर के कृष्णानंद राय को श्रद्धांजलि दे रही है।

img

दिल्ली से बनारस आ रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, घंटों हलकान रहीं एजेंसियां

इंडियो 6E2211 फ्लाइट ने दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर यात्रियों को लेकर बनारस के लिए उड़ान भरी। इसी दौरान फ्लाइट में बम की सूचना मिली। इससे हड़कंप मच गया।

img

पूर्वांचल में सबसे गर्म वाराणसी व चंदौली: आसमान से बरस रही आग, सड़कों पर चलना दूभर, तापमान पहुंचा 47 डिग्री के पार

पिछले पांच-छह दिनों से मौसम तल्ख हुआ है। दिन में तीखी धूप के साथ ही रात का तापमान भी अब सामान्य से अधिक पहुंच जा रहा। इसकी वजह से न तो दिन में चैन है और न रात में राहत मिल रही है।

Latest News

Latest News