image
image

Latest News

चंदौली में बड़ा हादसा: केदारनाथ दर्शन को जा रही 30 यात्रियों से भरी बस में चालक को आई झपकी, ट्रक से जा टकराई, एक दर्जन से अधिक घायल, 3 की हालत गंभीर

चंदौली जनपद में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां नेशनल हाईवे पर तड़के श्रद्धालुओं से भरी बस बेकाबू होकर खड़ी ट्रक से टकरा गयी। इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, इसमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी का जिला अस्पताल में ईलाज चल रहा है। 

 

घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव के पास नेशनल हाईवे की है। हादसे का कारण फ़िलहाल स्पष्ट नहीं हो पा रहा है, लेकिन कुछ श्रद्धालुओं का कहना है कि चालक को झपकी आने के कारण हादसा हुआ है। 

 

दुर्घटनाग्रस्त बस 30 से ज्यादा श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ धाम जा रही थी। इस दौरान रविवार की तड़के चंदौली के झांसी गांव के नजदीक हाईवे पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही रेस्क्यू कर सभी घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

 

हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनमें उज्जवल गोस्वामी (63) निवासी जामताड़ा झारखंड, गोदावर घोष (74) वर्धमान के सिंटू पंडेसर जिला वर्धमान की हालत गंभीर हैं। घायल श्रद्धालु प्रेम कुमार शर्मा ने बताया कि झारखंड से केदारनाथ धाम के लिए निकले थे। गया में बस रुकी थी। इसके बाद सभी केदारनाथ धाम के लिए जा रहे थे। इस दौरान चालक को झपकी आने पर बस खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई।

जिला अस्पताल के ईएमओ अजय वर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इसमें काफी लोग घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। उनका उपचार चल रहा है। 3 लोगों को गंभीर चोटें आई है। बाकी अन्य हल्की चोटें आई है। हल्की चोट वालों को घर भेजा जाएगा, जबकि अन्य का उपचार चलेगा।

 

ये भी पढ़ें...

img

वाराणसी में कल होगा सियासी जमावड़ा, एक ओर राहुल-अखिलेश तो दूसरी ओर ओवैसी-पल्लवी भरेंगे हुंकार, रोड शो व जनसभा की तैयारी

नरेंद्र मोदी, प्रियंका व डिंपल के रोड-शो के बाद अब राहुल और अखिलेश इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में वाराणसी से जनसभा करेंगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

img

चंदौली लोकसभा में अमित शाह ने विरोधियों को जमकर लताड़ा, कहा – तीसरी पारी में POK भी हमारा होगा

img

वाराणसी में सीएम योगी ने अजय राय और कांग्रेस पर तंज कसा, कहा – इन्होंने माफियाओं के आगे टेक दिए घुटने

कांग्रेस के प्रत्याशी के भाई अवधेश राय की हत्या माफिया ने किया था। लेकिन इन्होंने इन माफिया के सामने घुटना टेकने का काम किया था। आज भारतीय जनता पार्टी उसके बड़े भाई अवधेश राय और गाजीपुर के कृष्णानंद राय को श्रद्धांजलि दे रही है।

img

दिल्ली से बनारस आ रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, घंटों हलकान रहीं एजेंसियां

इंडियो 6E2211 फ्लाइट ने दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर यात्रियों को लेकर बनारस के लिए उड़ान भरी। इसी दौरान फ्लाइट में बम की सूचना मिली। इससे हड़कंप मच गया।

img

पूर्वांचल में सबसे गर्म वाराणसी व चंदौली: आसमान से बरस रही आग, सड़कों पर चलना दूभर, तापमान पहुंचा 47 डिग्री के पार

पिछले पांच-छह दिनों से मौसम तल्ख हुआ है। दिन में तीखी धूप के साथ ही रात का तापमान भी अब सामान्य से अधिक पहुंच जा रहा। इसकी वजह से न तो दिन में चैन है और न रात में राहत मिल रही है।

Latest News

Latest News