Latest News
इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले के पक्षकार को पाकिस्तान से कॉल और रिकॉर्डिंग भेजी गईं, कहा - पहले कोर्ट फिर तुम्हें मारेंगे
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मामले के पक्षकार और श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष मथुरा निवासी आशुतोष पांडे को पाकिस्तान के दो नंबरों से वॉट्सऐप पर 22 ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजी गई हैं। आशुतोष ने बताया कि इन रिकॉर्डिंग में उन्हें और हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
पाकिस्तान से आईं धमकी भरी रिकॉर्डिंग और कॉल्स
आशुतोष के अनुसार, बुधवार रात 9:36 बजे उन्हें +92 302 9854231 नंबर से वॉट्सऐप पर 22 ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजी गईं। रिकॉर्डिंग सुनने पर पाया गया कि इसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट को 19 नवंबर 2024 को बम से उड़ाने और अगले दिन 20 नवंबर को आशुतोष को भी निशाना बनाने की धमकी दी गई थी। कॉल करने वाले ने धमकियों के साथ-साथ गाली-गलौज भी किया।
पुलिस को सौंपी गई रिकॉर्डिंग
आशुतोष ने इन रिकॉर्डिंग को पुलिस के हवाले कर दिया है, जो 3 से 12 सेकंड लेंथ की हैं। उन्होंने इस धमकी की सूचना शामली पुलिस को दी और अधिकारियों को ईमेल पर भी जानकारी भेजी। आशुतोष ने बताया कि उन्हें पहले भी इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं और उन्होंने प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर और मथुरा में अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई हैं।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में भी सक्रिय हैं आशुतोष
आशुतोष पांडे श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मामले में भूमि मुक्त कराने के लिए 18 अन्य वादियों के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने शाही ईदगाह में अवैध रूप से बिजली के उपयोग की भी शिकायत की थी, जिसके बाद बिजली विभाग और पुलिस ने शाही ईदगाह के सचिव के खिलाफ कार्रवाई की थी। इस धमकी के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और मामले की जांच कर रही हैं।