image
image

Latest News

सपा विधायक जाहिद बेग और पत्नी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, विधायक के घर से बरामद हुआ था नाबालिग किशोरी का शव

भदोही। समाजवादी पार्टी के भदोही विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी सीमा बेग पर नाबालिग नौकरानियों से काम कराने के आरोप में भदोही कोतवाली में गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई श्रम प्रवर्तन विभाग द्वारा जांच के बाद की गई है। 


हाल ही में विधायक आवास पर एक नाबालिग नौकरानी की आत्महत्या और दूसरी नाबालिग किशोरी की बरामदगी की घटनाओं के बाद यह मामला सामने आया। आत्महत्या के बाद श्रम प्रवर्तन विभाग, बाल कल्याण समिति और जिला प्रोबेशन विभाग ने विधायक के आवास पर छापा मारा, जहां एक और नाबालिग किशोरी को काम करते हुए पाया गया। यह किशोरी भदोही के सर्रोई गाँव की निवासी है और पिछले दो साल से विधायक के यहाँ काम कर रही थी। 


इस मामले में श्रम प्रवर्तन अधिकारी जेपी सिंह ने भदोही कोतवाली में विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ श्रम कानून के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि आत्महत्या करने वाली नाबालिग नौकरानी नाजिया पिछले नौ वर्षों से विधायक के यहाँ काम कर रही थी और उसे काम के दबाव और प्रताड़ना का सामना करना पड़ा। छापेमारी के दौरान मिली दूसरी नाबालिग किशोरी को बिना वेतन और प्रताड़ित किए जाने की शिकायतें भी सामने आई हैं।

 


भदोही पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 143(4), 143(5), किशोर न्याय अधिनियम की धारा 79 और बंधित श्रम पद्धति उन्मूलन अधिनियम की धारा 4/16 के तहत अभियोग दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि विधायक और उनकी पत्नी पर बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है, जिसके तहत उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें...

img

वाराणसी में कल होगा सियासी जमावड़ा, एक ओर राहुल-अखिलेश तो दूसरी ओर ओवैसी-पल्लवी भरेंगे हुंकार, रोड शो व जनसभा की तैयारी

नरेंद्र मोदी, प्रियंका व डिंपल के रोड-शो के बाद अब राहुल और अखिलेश इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में वाराणसी से जनसभा करेंगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

img

चंदौली लोकसभा में अमित शाह ने विरोधियों को जमकर लताड़ा, कहा – तीसरी पारी में POK भी हमारा होगा

img

वाराणसी में सीएम योगी ने अजय राय और कांग्रेस पर तंज कसा, कहा – इन्होंने माफियाओं के आगे टेक दिए घुटने

कांग्रेस के प्रत्याशी के भाई अवधेश राय की हत्या माफिया ने किया था। लेकिन इन्होंने इन माफिया के सामने घुटना टेकने का काम किया था। आज भारतीय जनता पार्टी उसके बड़े भाई अवधेश राय और गाजीपुर के कृष्णानंद राय को श्रद्धांजलि दे रही है।

img

दिल्ली से बनारस आ रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, घंटों हलकान रहीं एजेंसियां

इंडियो 6E2211 फ्लाइट ने दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर यात्रियों को लेकर बनारस के लिए उड़ान भरी। इसी दौरान फ्लाइट में बम की सूचना मिली। इससे हड़कंप मच गया।

img

पूर्वांचल में सबसे गर्म वाराणसी व चंदौली: आसमान से बरस रही आग, सड़कों पर चलना दूभर, तापमान पहुंचा 47 डिग्री के पार

पिछले पांच-छह दिनों से मौसम तल्ख हुआ है। दिन में तीखी धूप के साथ ही रात का तापमान भी अब सामान्य से अधिक पहुंच जा रहा। इसकी वजह से न तो दिन में चैन है और न रात में राहत मिल रही है।

Latest News

Latest News