image
image

Latest News

सीएम योगी ने गोरखपुर में भव्य फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का किया उद्घाटन, कहा- यहां हापुड़ वाला जूस, थूक लगी रोटी नहीं मिलेगी

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में एक नवीनतम फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया। 'फ्लोट' नामक यह 3 मंजिला रेस्टोरेंट रामगढ़ ताल में स्थित है और इसमें 150 लोगों के बैठने की क्षमता है। इस अवसर पर सीएम योगी ने रेस्टोरेंट की सुविधाओं की सराहना की और साथ ही पूर्व की घटनाओं पर हल्के-फुल्के अंदाज में तंज कसा। उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, "यहाँ हापुड़ वाला जूस और थूक लगी रोटी नहीं मिलेगी। यहाँ 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।"


गोरखपुर का विकास:


मुख्यमंत्री ने गोरखपुर के पिछले सात वर्षों में हुए विकास की चर्चा की। उन्होंने कहा कि पहले गोरखपुर को लेकर लोगों के मन में भय था और यह शहर विकास से दूर था। रामगढ़ ताल अपराध का गढ़ बन चुका था और गोरखपुर की मिलें और कारखाने बंद हो चुके थे। अब, गोरखपुर में एयरपोर्ट और रेलवे कनेक्टिविटी बेहतरीन हैं, और BRD मेडिकल कॉलेज भी उन्नत हो गया है। 

 

फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की विशेषताएँ:


फ्लोटिंग रेस्टोरेंट 'फ्लोट' 9600 वर्ग फीट में फैला हुआ है और इसके इंटीरियर्स को इस तरह डिजाइन किया गया है कि हर मेहमान को ताल की सुंदरता का पूरा अनुभव हो सके। ग्राउंड फ्लोर पर शाकाहारी व्यंजनों की विस्तृत सूची उपलब्ध है, पहले फ्लोर पर संगीतमय माहौल में पार्टी की जा सकती है, और तीसरे फ्लोर पर खुले रूफटॉप पर बैठकर ताल का नज़ारा लिया जा सकता है। रेस्टोरेंट में लिफ्ट की सुविधा भी है, जिससे सभी उम्र के लोग आसानी से इसका आनंद ले सकें।


रामगढ़ ताल का कायाकल्प:


मुख्यमंत्री ने बताया कि रामगढ़ ताल का कायाकल्प कर इसे पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रमुख पर्यटन स्थल बनाया गया है। इस क्षेत्र को गोरखपुर का 'मरीन ड्राइव' कहा जा रहा है। पहले से मौजूद 'लेक क्वीन क्रूज' के साथ अब फ्लोटिंग रेस्टोरेंट ने इस क्षेत्र को और भी आकर्षक बना दिया है।


आवासीय योजना का उद्घाटन:


फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के उद्घाटन के साथ ही, मुख्यमंत्री ने ग्रीनवुड अपार्टमेंट्स के आवंटियों को प्रमाण पत्र भी सौंपे। इस आवासीय परियोजना की लागत 374.49 करोड़ रुपए है और इसमें 300 थ्री बीएचके और 179 फोर बीएचके फ्लैट्स बनाए जा रहे हैं। इस परियोजना का निर्माण जुलाई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

 

निजीकरण और रोजगार:


फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के संचालन के लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने एक निजी कंपनी के साथ 15 साल का करार किया है, जिससे जीडीए को प्रति माह लगभग 4.5 लाख रुपए की आय होगी। इस परियोजना से स्थानीय युवाओं को भी रोजगार मिला है।

ये भी पढ़ें...

img

वाराणसी में कल होगा सियासी जमावड़ा, एक ओर राहुल-अखिलेश तो दूसरी ओर ओवैसी-पल्लवी भरेंगे हुंकार, रोड शो व जनसभा की तैयारी

नरेंद्र मोदी, प्रियंका व डिंपल के रोड-शो के बाद अब राहुल और अखिलेश इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में वाराणसी से जनसभा करेंगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

img

चंदौली लोकसभा में अमित शाह ने विरोधियों को जमकर लताड़ा, कहा – तीसरी पारी में POK भी हमारा होगा

img

वाराणसी में सीएम योगी ने अजय राय और कांग्रेस पर तंज कसा, कहा – इन्होंने माफियाओं के आगे टेक दिए घुटने

कांग्रेस के प्रत्याशी के भाई अवधेश राय की हत्या माफिया ने किया था। लेकिन इन्होंने इन माफिया के सामने घुटना टेकने का काम किया था। आज भारतीय जनता पार्टी उसके बड़े भाई अवधेश राय और गाजीपुर के कृष्णानंद राय को श्रद्धांजलि दे रही है।

img

दिल्ली से बनारस आ रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, घंटों हलकान रहीं एजेंसियां

इंडियो 6E2211 फ्लाइट ने दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर यात्रियों को लेकर बनारस के लिए उड़ान भरी। इसी दौरान फ्लाइट में बम की सूचना मिली। इससे हड़कंप मच गया।

img

पूर्वांचल में सबसे गर्म वाराणसी व चंदौली: आसमान से बरस रही आग, सड़कों पर चलना दूभर, तापमान पहुंचा 47 डिग्री के पार

पिछले पांच-छह दिनों से मौसम तल्ख हुआ है। दिन में तीखी धूप के साथ ही रात का तापमान भी अब सामान्य से अधिक पहुंच जा रहा। इसकी वजह से न तो दिन में चैन है और न रात में राहत मिल रही है।

Latest News

Latest News