Latest News

योगी बोले – खुद को भारतीय मानने वाले मुसलमानों का कुंभ में स्वागत, माहौल बिगाड़ा तो डेंटिंग-पेंटिंग करेंगे; इतिहास उठाकर देखिए ‘जब बंटे थे तो कटे थे’

प्रयागराज महाकुंभ 2025 को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में उनका स्वागत है, जो भारत की सनातन परंपरा में विश्वास रखते हैं। लेकिन जिनकी मानसिकता नकारात्मक या विघटनकारी है, उनके लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। सीएम योगी ने ये बातें शुक्रवार को एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कही। वह प्रयागराज के दो दिवसीय दौरे पर हैं और महाकुंभ की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।


सनातन परंपरा में आस्था रखने वाले मुसलमानों का स्वागत


सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ में ऐसे मुसलमानों का स्वागत है, जो खुद को भारतीय मानते हैं और सनातन परंपरा में श्रद्धा रखते हैं। उन्होंने कहा, "जो लोग यह मानते हैं कि उनके पूर्वजों ने किसी दबाव में इस्लाम स्वीकार किया था, लेकिन वे सनातन संस्कृति से जुड़े हैं, ऐसे लोग प्रयागराज आएं। वे संगम में स्नान कर अपनी परंपराओं का पालन करें।" योगी ने कहा कि जो मुसलमान अपने गोत्र को भारत के ऋषियों के नाम से जोड़ते हैं, उनके महाकुंभ में आने में कोई समस्या नहीं है।

 


"बंटे थे तो कटे थे" से सबक लेने की जरूरत


सीएम योगी ने इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि भारत को विभाजन के दौरान भारी पीड़ा झेलनी पड़ी थी। उन्होंने कहा, "इतिहास बताता है कि जब भी देश बंटा, नुकसान हुआ। अगर हम इस गलती से सबक सीखेंगे, तो फिर कभी गुलामी या विभाजन की स्थिति पैदा नहीं होगी।"


संविधान और आपातकाल पर साधा निशाना


योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश के संविधान में "सेक्युलर" और "सोशलिस्ट" शब्द मूल रूप से शामिल नहीं थे। ये शब्द आपातकाल के दौरान जोड़े गए थे। उन्होंने कहा, "बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा तैयार संविधान की मूल प्रति में ये शब्द नहीं थे। जो लोग संविधान का गला घोंट चुके हैं, वे आज जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।"

 


लोकतंत्र का गला घोंटने वाले लोगों को बेवकूफ बना रहे


सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला करते हुए कहा, "जिन्होंने लोकतंत्र का गला घोंटा, वे अब संविधान की प्रति हाथ में लेकर जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन देश की जनता अब इनकी सच्चाई समझ चुकी है और इन्हें सबक सिखा रही है।"

ये भी पढ़ें...

img

वाराणसी में कल होगा सियासी जमावड़ा, एक ओर राहुल-अखिलेश तो दूसरी ओर ओवैसी-पल्लवी भरेंगे हुंकार, रोड शो व जनसभा की तैयारी

नरेंद्र मोदी, प्रियंका व डिंपल के रोड-शो के बाद अब राहुल और अखिलेश इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में वाराणसी से जनसभा करेंगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

img

चंदौली लोकसभा में अमित शाह ने विरोधियों को जमकर लताड़ा, कहा – तीसरी पारी में POK भी हमारा होगा

img

वाराणसी में सीएम योगी ने अजय राय और कांग्रेस पर तंज कसा, कहा – इन्होंने माफियाओं के आगे टेक दिए घुटने

कांग्रेस के प्रत्याशी के भाई अवधेश राय की हत्या माफिया ने किया था। लेकिन इन्होंने इन माफिया के सामने घुटना टेकने का काम किया था। आज भारतीय जनता पार्टी उसके बड़े भाई अवधेश राय और गाजीपुर के कृष्णानंद राय को श्रद्धांजलि दे रही है।

img

दिल्ली से बनारस आ रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, घंटों हलकान रहीं एजेंसियां

इंडियो 6E2211 फ्लाइट ने दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर यात्रियों को लेकर बनारस के लिए उड़ान भरी। इसी दौरान फ्लाइट में बम की सूचना मिली। इससे हड़कंप मच गया।

img

पूर्वांचल में सबसे गर्म वाराणसी व चंदौली: आसमान से बरस रही आग, सड़कों पर चलना दूभर, तापमान पहुंचा 47 डिग्री के पार

पिछले पांच-छह दिनों से मौसम तल्ख हुआ है। दिन में तीखी धूप के साथ ही रात का तापमान भी अब सामान्य से अधिक पहुंच जा रहा। इसकी वजह से न तो दिन में चैन है और न रात में राहत मिल रही है।

Latest News

Latest News