image
image

Latest News

सीएम योगी बोले – अखिलेश और राहुल भस्मासुर जैसे, जब मौका मिला जनता को लूटा

-  सीएम योगी ने की 10 लाख युवाओं को ब्याज मुक्त लोन की घोषणा


- 2 करोड़ युवाओं को टेबलेट और स्मार्टफोन किये जाएंगे वितरण 

 

गाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में अपने बयान में कांग्रेस और सपा पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि यूपी में दो 'लड़कों की जोड़ी' (अखिलेश यादव और राहुल गांधी) गुमराह करने के लिए आई है और इन लोगों ने कभी किसी का हित नहीं किया, सिर्फ लूट मचाई है। उन्होंने इस जोड़ी की तुलना भस्मासुर से की, जो शक्ति के दुरुपयोग का प्रतीक था।


मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उनकी सरकार ने रामसेतु तोड़ने का प्रयास किया, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में बाधा डाली और कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा दिया। सपा पर भी उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने गुंडागर्दी और अराजकता को बढ़ावा दिया और माफिया के सामने नाक रगड़ी।

 


सीएम योगी ने युवाओं के लिए एक नई योजना की घोषणा की है, जिसके तहत 2 करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट दिए जाएंगे, जिससे उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके अतिरिक्त, 10 लाख युवाओं को ब्याज-मुक्त लोन देने की योजना बनाई गई है, जिसमें पहले चरण में 5 लाख और दूसरे चरण में 10 लाख रुपए का ऋण दिया जाएगा।


गाजियाबाद के विकास का उल्लेख करते हुए, योगी ने कहा कि पहले यहां माफिया का राज था, लेकिन अब गाजियाबाद एक स्मार्ट सिटी बन चुका है। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद को एम्स दिल्ली जैसी सुविधाएं दी जाएंगी और यह शहर अब बुनियादी सुविधाओं से लैस है।

 


मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने कांवड़ यात्रा के मार्ग में बैरियर हटाए और समाज, देश, युवा, और आस्था की चिंता केवल उनके द्वारा की जा रही है। सपा और कांग्रेस पर जाति और धर्म के आधार पर लोगों को बांटने का आरोप लगाते हुए, योगी ने कहा कि उनकी सरकार युवाओं को अवसर देने और रोजगार पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

ये भी पढ़ें...

img

वाराणसी में कल होगा सियासी जमावड़ा, एक ओर राहुल-अखिलेश तो दूसरी ओर ओवैसी-पल्लवी भरेंगे हुंकार, रोड शो व जनसभा की तैयारी

नरेंद्र मोदी, प्रियंका व डिंपल के रोड-शो के बाद अब राहुल और अखिलेश इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में वाराणसी से जनसभा करेंगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

img

चंदौली लोकसभा में अमित शाह ने विरोधियों को जमकर लताड़ा, कहा – तीसरी पारी में POK भी हमारा होगा

img

वाराणसी में सीएम योगी ने अजय राय और कांग्रेस पर तंज कसा, कहा – इन्होंने माफियाओं के आगे टेक दिए घुटने

कांग्रेस के प्रत्याशी के भाई अवधेश राय की हत्या माफिया ने किया था। लेकिन इन्होंने इन माफिया के सामने घुटना टेकने का काम किया था। आज भारतीय जनता पार्टी उसके बड़े भाई अवधेश राय और गाजीपुर के कृष्णानंद राय को श्रद्धांजलि दे रही है।

img

दिल्ली से बनारस आ रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, घंटों हलकान रहीं एजेंसियां

इंडियो 6E2211 फ्लाइट ने दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर यात्रियों को लेकर बनारस के लिए उड़ान भरी। इसी दौरान फ्लाइट में बम की सूचना मिली। इससे हड़कंप मच गया।

img

पूर्वांचल में सबसे गर्म वाराणसी व चंदौली: आसमान से बरस रही आग, सड़कों पर चलना दूभर, तापमान पहुंचा 47 डिग्री के पार

पिछले पांच-छह दिनों से मौसम तल्ख हुआ है। दिन में तीखी धूप के साथ ही रात का तापमान भी अब सामान्य से अधिक पहुंच जा रहा। इसकी वजह से न तो दिन में चैन है और न रात में राहत मिल रही है।

Latest News

Latest News