उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने गिनाई बीजेपी सरकार की उपलब्धियां, बाबा साहब को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना, महाकुंभ में आग पर बोले – साजिश हुई तो पाताल से भी दूंढ निकालेंगे

वाराणसी। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संविधान दिवस के अवसर पर ने सोमवार को सिगरा स्थित गुलाब बाग़ कार्यालय पर प्रेसवार्ता आयोजित की। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान का सम्मान केवल भारतीय जनता पार्टी ने किया है, जबकि कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने हमेशा इसका अपमान किया।


डिप्टी सीएम ने कहा कि बाबा साहब का सपना था कि देश गरीबी से मुक्त हो और विकास के पथ पर अग्रसर हो। उन्होंने कहा, "जब तक देश से गरीबी खत्म नहीं होगी, तब तक भारत विश्वगुरु का स्थान अर्जित नहीं कर सकता। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं और सुखमय जीवन जी रहे हैं। यह बाबा साहब के सपने को साकार करने की दिशा में बड़ी उपलब्धि है।"

 


कांग्रेस ने कई बार संविधान की हत्या की: केशव मौर्य


केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी ने अपने लंबे शासनकाल में न केवल संविधान की हत्या की, बल्कि चुनी हुई 88 राज्य सरकारों को बर्खास्त करने का भी काम किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आरक्षण को लागू करने में अड़चनें डालीं और दलितों-पिछड़ों के अधिकारों को दबाने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सत्ता पर अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझती है, लेकिन उसकी नीतियों ने देश को पीछे धकेला।

 


बाबा साहब की विरासत को बीजेपी ने संभाला: उप मुख्यमंत्री


उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने संविधान का सम्मान करते हुए बाबा साहब से जुड़े स्थानों को स्मारक के रूप में विकसित किया है। मौर्य ने यह भी कहा कि देश की संवैधानिक संस्थाएं आज मजबूत हैं, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, और सभी चुनाव निष्पक्षता से संपन्न हो रहे हैं।


राहुल गांधी दलितों और पिछड़ों के दुश्मन: मौर्य


डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी के व्हाइट टीशर्ट मूवमेंट पर निशाना साधते हुए कहा, "राहुल गांधी दलितों और पिछड़ों के दुश्मन हैं। उनकी टीशर्ट पहने रहने से कांग्रेस की वापसी नहीं होगी।" उन्होंने विपक्ष पर तुष्टिकरण की राजनीति करके सत्ता में लौटने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया।

 


महाकुंभ में भीड़ देख अखिलेश को जलन हो रही: केशव मौर्य


अखिलेश यादव के महाकुंभ को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए मौर्य ने कहा, "महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति देखकर अखिलेश यादव को जलन हो रही है। उनका 2027 में सत्ता का सपना 2047 तक खत्म हो गया है।" महाकुंभ में लगी आग पर उन्होंने कहा, "अगर यह साजिश है, तो दोषियों को पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे।"


आपातकाल के काले सच से अवगत करा रही इमरजेंसी: मौर्य


कंगना रनौत की फिल्म Emergency को लेकर मौर्य ने कहा कि यह फिल्म देश को आपातकाल के काले सच से अवगत करा रही है। उन्होंने कांग्रेस को सुझाव दिया कि अगर वह चाहें तो अपनी सच्चाई भी दिखा सकते हैं।

Latest News