image
image

Latest News

बहराइच हिंसा: राम गोपाल मिश्रा की हत्या के मुख्य आरोपी सरफराज और तालीम को पुलिस ने मारी गोली, नेपाल भागने की फ़िराक में थे आरोपी, अब तक 55 संदिग्ध हिरासत में 

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए सांप्रदायिक तनाव और पत्थरबाजी में हिंसा भड़क उठी थी। इस हिंसा में आरोपी अब्दुल हमीद व उसके गुर्गों ने 22 वर्षीय युवक राम गोपाल मिश्रा की हत्या कर दी थी। अब इस मामले के मुख्य आरोपी सरफराज और तालीम का पुलिस ने एनकाउंटर किया है. दोनों आरोपियों को फिलहाल घायल बताया जा रहा है और उनका इलाज चल रहा है।

 


रविवार को दुर्गा पूजा के विसर्जन के दौरान हुई इस सांप्रदायिक हिंसा में पत्थरबाजी और गोलीबारी की वजह से राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी और छह अन्य लोग घायल हुए थे। पुलिस ने हिंसा के बाद आरोपी सरफराज और तालीम को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू की। नेपाल भागने की कोशिश करते हुए दोनों का नानपारा क्षेत्र में एनकाउंटर हुआ, जहां दोनों घायल हो गए। 

 


एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस पर गोली चलाई थी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली मारी। इन आरोपियों के पास से डबल बैरल बंदूक और तमंचा बरामद किया गया। इससे पहले पुलिस ने सरफराज के भाई और पिता सहित अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया था। हिंसा के बाद बहराइच में भीड़ ने बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ और आगजनी की, जिससे क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। पुलिस अब तक 55 से अधिक संदिग्धों को गिरफ्तार कर चुकी है, और जांच जारी है।


सीएम योगी ने दिया था कार्रवाई का भरोसा


पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा की मौत सदमे और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हुई थी। मिश्रा के शरीर पर 25 से 30 छर्रे लगे थे और उसके शरीर पर चोट के भी निशान थे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक राम गोपाल मिश्रा के परिजनों से मुलाकात की थी। सीएम योगी ने हत्या के दोषियों पर कार्रवाई और मृतक के परिवार को मदद देने का भी आश्वासन दिया था।

 

ये भी पढ़ें...

img

वाराणसी में कल होगा सियासी जमावड़ा, एक ओर राहुल-अखिलेश तो दूसरी ओर ओवैसी-पल्लवी भरेंगे हुंकार, रोड शो व जनसभा की तैयारी

नरेंद्र मोदी, प्रियंका व डिंपल के रोड-शो के बाद अब राहुल और अखिलेश इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में वाराणसी से जनसभा करेंगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

img

चंदौली लोकसभा में अमित शाह ने विरोधियों को जमकर लताड़ा, कहा – तीसरी पारी में POK भी हमारा होगा

img

वाराणसी में सीएम योगी ने अजय राय और कांग्रेस पर तंज कसा, कहा – इन्होंने माफियाओं के आगे टेक दिए घुटने

कांग्रेस के प्रत्याशी के भाई अवधेश राय की हत्या माफिया ने किया था। लेकिन इन्होंने इन माफिया के सामने घुटना टेकने का काम किया था। आज भारतीय जनता पार्टी उसके बड़े भाई अवधेश राय और गाजीपुर के कृष्णानंद राय को श्रद्धांजलि दे रही है।

img

दिल्ली से बनारस आ रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, घंटों हलकान रहीं एजेंसियां

इंडियो 6E2211 फ्लाइट ने दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर यात्रियों को लेकर बनारस के लिए उड़ान भरी। इसी दौरान फ्लाइट में बम की सूचना मिली। इससे हड़कंप मच गया।

img

पूर्वांचल में सबसे गर्म वाराणसी व चंदौली: आसमान से बरस रही आग, सड़कों पर चलना दूभर, तापमान पहुंचा 47 डिग्री के पार

पिछले पांच-छह दिनों से मौसम तल्ख हुआ है। दिन में तीखी धूप के साथ ही रात का तापमान भी अब सामान्य से अधिक पहुंच जा रहा। इसकी वजह से न तो दिन में चैन है और न रात में राहत मिल रही है।

Latest News

Latest News